चोरी की योजना बनाते 03 शातिर गिरफ्तार

संवाददाता मोo आदिल
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा चोरी/ नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों 1.हुसैनी पुत्र मंगरे नि0 मोचखुर्द थाना बिसवां सीतापुर 2. किशोरी पुत्र बाबू नि0 जनुवा थाना बिसवां सीतापुर 3. देशराज उर्फ भुउआ पुत्र चन्दिका प्रसाद नि0 जनुवा थाना बिसवां सीतापुर को राजाकरनाई मोड के पास से गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद छूरा, एक अदद प्लास, एक अदद चाभी का गुच्छा व एक अदद आलानकब बरामद किया गया है। उक्त संबंध में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0 अ0 सं0 317/21 धारा 401 भा0 द0 वि0 एवम् बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में क्रमशः मु0 अ0 सं0 318/21, 319/21 अंतर्गत आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

नाम/पता अभियुक्तगण…
1. हुसैनी पुत्र मंगरे नि0 मोचखुर्द थाना बिसवां सीतापुर
2. किशोरी पुत्र बाबू नि0 जनुवा थाना बिसवां सीतापुर
3. देशराज उर्फ भुउआ पुत्र चन्दिका प्रसाद नि0 जनुवा थाना बिसवां सीतापुर
पंजीकृत अभियोग…
1. मु0 अ0 सं0 317/21 धारा 401 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 318/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 319/2021 धारा 25(1-B)A ACT थाना बिसवां सीतापुर
बरामदगी :- एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद छूरा, एक अदद प्लास, एक अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद आलानकब
पुलिस टीम…
1. उ0 नि0 रामेश्वर सिंह
2. हे0 का0 विजय बहादुर यादव
3. का0 विष्णु कुमार गुप्ता
4. का0 अमित यादव
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण…
अभियुक्त हुसैनी उपरोक्त
1. मु0 अ0 सं0 317/21 धारा 401 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 318/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
अभियुक्त किशोरी उपरोक्त…
1. मु0 अ0 सं0 317/21 धारा 401 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 319/2021 धारा 25 (1-B)A ACT थाना बिसवां सीतापुर
अभियुक्त देशराज उपरोक्त…
1. मु0 अ0 सं0 317/21 धारा 401 भादवि थाना बिसवां सीतापुर