जनता त्रस्त बिजली विभाग मस्त, मध्यांचल विद्युत विभाग की लापरवाही से दनियापुर बिक्कू के मे एक माह से बिजली गायब

रिपोर्ट श्यामजी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई शाहाबाद के गांव दनिया पुर बिक्कू एक माह से बिजली लापता है जिससे की ग्रामीणो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| ग्रामीणों ने जब इसकी लिखित शिकायत जेई को दी तो आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द तुम्हारे गांव की लाइट सही हो जाएगी लेकिन उसके बाद तारीख पे तारीख मिलती गई लेकिन बिजली नही आई तंग आकर ग्रामीणों ने आज आंझी स्टेशन पावर हाउस पर धरना दिया | गांव के शादाब ने बताया कि मैं जेई के पास बहुत बार गया लेकिन एक बार भी लाइनमैन नहीं आया | लाइट ना होने के कारण गर्मी में बच्चे परेशान होते हैं तथा खाने पीने की चीजों भी अक्सर खराब हो जाती हैं | रात मे अधेरे के चलते अपराधियों के हौसले भी बुलंद हैं

ग्रामीणों के धरनास्थल पर शाहाबाद कोतवाली के एसआई देवेंद्र सिंह भारी फोर्स बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि लाइट की व्यवस्था सुधर जाएगी और आप लोग अपने अपने घर वापस चले जाओ इस मौके पर डॉक्टर इमरान ,डॉक्टर जीशान ,डॉक्टर हासिम उद्दीन, श्याम बाबू ,इरशाद, हरिराम, दयाराम, राजू ,वेद राम, सहित कई विद्युत विभाग परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया