शहर के सुंदरीकरण के संकल्प के साथ ही साथ बैठक सम्पन्न हुई
रिपोर्ट : चन्द्र विजय ,रीडर टाइम्स
हरदोई : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर सायं (25 अप्रैल) नगर के समस्त व्यापारियों के साथ बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि बैठक एक खुला सुझाव मंच है, जिसमें सभी व्यापारी नगर के सौन्दर्यीकरण और अपनी किसी भी प्रकार की समस्याएं रख सकते है।
बैठक में डीएम ने व्यापारियों से शहर को सुन्दर एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। उन्होंने सबसे पहले सिनेमा चौराहे से लेकर बेनीगंज चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण, डिवाइडर डालने, बिजली के तारों एवं खम्भों को व्यवस्थित करने की बात कही। जिस पर व्यापारियो की तरफ से भी अनेक सुझाव आये। व्यापारियों ने सड़क किनारे ठेले वालों के लिए एक जगह चिन्हित करके उन्हे एक स्थान देने की बात कही। सड़कों के सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई एवं चैड़ीकरण पर विस्तृत चर्चा के साथ दुकानों से अनावश्यक बोर्डो को हटाने एवं सभी दुकानों के आगे कूडे़दान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी दुकानों के बोर्डाे में रंग और साईज में एकरूपता लाने की बात भी कही।
बैठक में व्यापारियो की तरफ से नीली एवं पीली लाइन वाले अभियान को लगातार चलाने का सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम लगने पर भी विस्तृत से चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों के अतिरिक्त सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा तथा नगर पालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे।