घर बैठे करें रत्नों की जाँच

 

 

दिल्ली : हमारे जीवन में रत्नों का खास महत्व है ,और अमीर हो या गरीब हर किसी की ऊँगली में रत्न देखने को मिल ही जाते है . हर व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से इसको मैंनेज करने में लगा है . लेकिन अक्सर हम देखते है जानकारी के अभाव में जालसाज रत्नों के असली होने का दावा करके नकली रत्न थमा देते है . इसमें एक तरफ जहाँ हमें रूपये का भारी नुकसान होता है वहीँ दूसरी तरफ हमारी वह परेशानी भी हल नहीं होती जिसकी वजह से हमने रत्न धारण किया है . लेकिन यहाँ हम कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहें है जिससे हम सरलता से रत्नों की गुणवत्ता को पहचान सकते है .

                                                      हीरा

kohinoor heera

  1. हीरे को अगर गर्म दूध में डाल दिया जाये तो वह तुरंत ठंडा हो जाता है.
  2. असली हीरे पर मुँह से चाहे जितनी भी भाप छोड़ी जाये वो उसकी सतह पर नहीं जमेगी.

 

                                                      पुखराज

पुखराज

  1. पुखराज को एक पूरा दिन दूध में रखे उसके कलर में कोई बदलाव नहीं होता है, तो वह असली है .
  2. अगर पुखराज को सफ़ेद कपडे में लपेट कर धूप में रखा जाये तो इसकी छाया पीली ही दिखाई देती है .

 

                                                      नीलम

नीलम

नीलम

  1. पानी से भरे कांच के ग्लास में नीलम रखने से पानी के ऊपर नीली किरण दिखाई देती है.

2. नीलम को यदि दूध में रखा जाये तो दूध भी नीला दिखायी देगा.