चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचे सहित दो आटोलिफ्टर गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 05.07.21 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त (1) रमाकान्त पुत्र सुरेश चड्ढा नि0 बम्हनापुरवा थाना तालगांव सीतापुर (2) अश्विनी पुत्र अमर सिंह यादव नि0ग्रा0 मो0 रामनगर थाना हरगांव जनपद सीतापुर को मुद्रासन चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से चोरी गयी सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल नं0 UP 32 LB 5463 बरामद की गयी है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त अश्वनी के पास से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।

अभियुक्तो का नाम/ पता …
1. रमाकान्त पुत्र सुरेश चड्ढा नि0 बम्हनापुरवा थाना तालगांव सीतापुर
2. अश्विनी पुत्र अमर सिंह यादव नि0 ग्रा0 मो0 रामनगर थाना हरगांव जनपद सीतापुर

पंजीकृत अभियोग …
1. मु0 अ0 सं0 382/21 धारा 41/411/413 भादवि थाना हरगांव, सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 383/21 धारा 25 (1-B) आर्म्स एक्ट थाना हरगांव, सीतापुर

बरामदगी :- एक अदद सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल नं0 UP 32 LB 5463, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर

पुलिस टीम…
1. उ0  नि0 उमाकांत सविता
2. हे0 का0 सुरेंद्र सिंह
3. का0 कपिल कुमार
4. का0 संतोष कुमार