02 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही


संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांकः- 06.07.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना नैमिषारण्य पुलिस द्वारा चोरी, अवैध शस्त्र निर्माण/ विक्रय, महिला संबंधी अपराध करने एवम् गृह अतिचार जैसे अपराधो में लिप्त 02 अभियुक्तगण 1.अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन नि0 अटवा थाना नैमिषारण्य, सीतापुर 2.राहुल पुत्र अर्जुन नि0 बेलहरी थाना नैमिषारण्य, सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद सीतापुर व लखनऊ में भी चोरी के अभियोग सहित विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना नैमिषारण्य पर मु0 अ0 सं0 190/21 धारा 2b(XI)/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया। अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पंजीकृत अभियोग :- मु0 अ0 सं0 190/21 धारा 2b(XI)/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना नैमिषारण्य सीतापुर
अभियुक्तगण का नाम/पता…
1. अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन नि0 अटवा थाना नैमिषारण्य , सीतापुर
2. राहुल पुत्र अर्जुन नि0 बेलहरी थाना नैमिषारण्य , सीतापुर
आपराधिक इतिहास का विवरण
अभियुक्त अलाउद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास…
1. मु0 अ0 सं0 58/16 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना मिश्रिख, सीतापुर।
2. मु0 अ0 सं0 247/16 धारा 379/411 भादवि थाना मिश्रिख, सीतापुर।
3. मु0 अ0 सं0 83/20 धारा 457/354323/504 भादवि, 3(1) w (1) SC/ST ACT थाना मिश्रिख, सीतापुर।
4. मु0 अ0 सं0 56/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना नैमिषारण्य, सीतापुर।
5. मु0 अ0 सं0 60/21 धारा 379/411 भादवि थाना महानगर,लखनऊ।
अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास…
1. मु0 अ0 सं0 56/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना नैमिषारण्य, सीतापुर।
2. मु0 अ0 सं0 60/21 धारा 379/411 भादवि थाना महानगर,लखनऊ।