रिपोर्ट : चन्द्र विजय , रीडर टाइम्स
हरदोई : विकास खण्ड बिलग्राम में आयोजित लोक कल्याण मेले एवं लाभार्थी सम्मेलन का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि सुरेश सिंह ककराखेड़ा ने किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लगाये गये स्टालों का भी अवलोकन किया। लोक कल्याण मेले में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सुरेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभा उठाये, तथा ग्रामीणवासी मेले में लगे विभागीय स्टालों से शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार ग्राम वरगांवां, प्रधान राम भजन ग्राम बेहटा बुजुर्ग, प्रधान शेर सिंह ग्राम जलालपुर, सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण किसी योजना की जानकारी ब्लाक से प्राप्त कर सकते है।
लोक कल्याण मेले में सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं, नीतियो एवं उपलब्धियो की जानकारी लोगों को दी गयी। इस अवसर पर एक साल नई मिसाल पुस्तक का वितरण भी किया गया। मेले मे कौशल विकास मिशन, सूचना विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, राज्य परिवार कल्याण, महिला कल्याण,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, यूपी नेडा, कृषि विभाग सहित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला कल्याण विभाग, मनरेगा आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गयें।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित चन्द्र कुमारी, प्रवीण कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नीरज प्रमोद, आकाश, औचित्य वर्मा, सतीश कुमार व जिला सूचना कार्यालय के संरक्षक प्रदीप कुमार, सहित अन्य विभाग के कर्मचारीगण मौजद रहें। मेले में किशन एण्ड रसिया पार्टी द्वारा सरकार की योजनाओं को गीतों के माध्यम से बताया गया। वही मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि 5 मई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक रसखान प्रेक्षागृह में प्रेरणा दिवस/आजीविका दिवस-2018 का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से बडी संख्या में महिलाएं भाग लेगीं। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में महिलाओं को जानकारी दी जायेगी।