Home राज्य उत्तरप्रदेश चोरी/नकबजनी के अपराधो में लिप्त गैंगेस्टर में वांछित 25,000/-रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी/नकबजनी के अपराधो में लिप्त गैंगेस्टर में वांछित 25,000/-रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Jul 07, 2021
संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 07.07.21 को पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में दिनांक 07.07.21 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 118/2021 धारा 2/3 यू0 पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुर मथुरा सीतापुर में वांछित 25,000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त लल्लन तिवारी पुत्र रामानन्द तिवारी निवासी ग्राम अभनापुर मजरा गोण्डा देवरिया थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 257/2021 धारा 25 (1-B)A ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु चोरी/ नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है।
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद सीतापुर सहित जनपद लखीमपुर खीरी, गोंडा व फैजाबाद में भी विभिन्न धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त करीब तीन माह से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त लल्लन उपरोक्त पर 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता- लल्लन तिवारी पुत्र रामानंद तिवारी नि0 अभनापुर मजरा गोंडा देवरिया थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
पुलिस टीम…
1. प्रभारी निरीक्षक ओ0पी0 तिवारी
2. उ0 नि0 शैलेन्द सिह
3. का0 राजन मौर्या
4. का0 सौरभ कुमार
5. का0 शिवम कुमार
आपराधिक इतिहास अभियुक्त लल्लन उपरोक्त…
1. मु0 अ0 सं0 147/11 धारा 380/411 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 129/06 धारा 379 भादवि, 33 भारतीय वन अधिनियम थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 104/99 धारा 457/380 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
4. मु0 अ0 सं0 332/12 धारा 307 भादवि थाना रुदौली फैजाबाद।
5. मु0 अ0 सं0 333/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रुदौली फैजाबाद।
6. मु0 अ0 सं0 268/12 धारा 394/411/420/413 भादवि थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
7. मु0 अ0 सं0 45/12 धारा 379/411 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
8. मु0 अ0 सं0 107/12 धारा 392/411 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
9. मु0 अ0 सं0 261/14 धारा 3 यू.पी. गुंडा एक्ट थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
10. मु0 अ0 सं0 253/14 धारा 110 दप्रसं थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
11. मु0 अ0 सं0 332/15 धारा 110 दप्रसं थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
12. मु0 अ0 सं0 159/16 धारा 457/380 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
13. मु0 अ0 सं0 179/17 धारा 413/467/468/471/420 भादवि थाना रामपुरमथुरा सीतापुर.
14. मु0 अ0 सं0 212/15 धारा 379/411 भादवि थाना मोहम्मदी लखीमपुर खीरी
15. मु0 अ0 सं0 6/17 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि थाना कटरा बाजार गोंडा
16. मु0 अ0 सं0 32/18 धारा 379/411 भादवि थाना करनैलगंज गोंडा
17. मु0 अ0 सं0 313/20 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
18. मु0 अ0 सं0 118/21 धारा 2/3 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुरमथुरा सीतापुर
19. मु0 अ0 सं0 257/21 धारा 25(1-B)A ACT थाना रामपुरमथुरा सीतापुर