Home राज्य बिहार बिहार में अनलॉक-4.0, आज से खुल गए स्कूल-कॉलेज, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस
बिहार में अनलॉक-4.0, आज से खुल गए स्कूल-कॉलेज, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस
Jul 12, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के बाद नीतीश सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइंस के तहत बिहार में 50 फीसदी की क्षमता के साथ 11वीं-12वीं के स्कूलों, सभी डिग्री कॉलेजों, सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों आज से खुल गए हैं. अनलॉक-4.0 के साथ ही बिहार सरकार के आदेश के बाद आज से राज्य के ये सभी शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी सख्ती के साथ करना होगा।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की 3 अप्रैल को हुई बैठक में राज्य सरकार ने 5 अप्रैल से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया था. अब नीतीश सरकार ने करीब 98 दिन बाद इन्हें खोलने का फैसला लिया है.
:- इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
* आज से खुल रहे स्कूल-कॉलेजों में 50 प्रतिशत छात्रों को ही आने की अनुमति होगी.
* स्कूल-कॉलेज और संस्थान के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी.
* कोरोना की वेैक्सीन ले चुके शिक्षकों और कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
* सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखनी होगी.
* स्टाफ रूम, कार्यालय कक्ष, आगत कक्ष में भी यही नियम लागू रहेगा.
* संस्थान और स्कूल के सभी गेट आगमन व प्रस्थान के समय खोलकर रखने होंगे.
* आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट तय किए करने होंगे.
* जिन शैक्षणिक संस्थान या विद्यालय में नामांकन अधिक हैं, वह दो पालियों में संचालित किये जायेंगे.
* स्कूल-कॉलेजों में किसी भी तरह के समारोह, त्योहार आदि के आयोजन की अनुमति नही है.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात :- बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद सोमवार से संस्थान खुल रहे हैं. विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक, सभी को शुभकामनाएं हैं कि रोग व संक्रमणमुक्त वातावरण में अध्ययन कार्य चले. सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करेंगे. कोरोना संक्रमण का दौर इसी गति से नियंत्रण में रहा तो बची हुई कक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी |