विद्युत अव्यवस्थाओ को लेकर सिधौली पावर हाउस पर किया एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन
Jul 14, 2021
संवाददाता मोहम्मद वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली में आज भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा बिधुत उपभोक्ताओं की विधुत समस्या पावर हाउस सिधौली नगर ग्रामीण के अवर अभियंता मोहित यादव के द्वारा उपभोक्ताओं से बगैर रिश्वत लिए कोई काम नहीं किया जाता है जिसके साक्ष्य ऑडियो के माध्यम से मौजूद है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई लेकिन अभी तक रिश्वतखोर अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराने की कृपा करें तथा दूसरी समस्या संगठन के द्वारा तहसील सिधौली क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर 17 जनवरी 2021 को एक मांग पत्र लगभग 37 सूत्रीय जिलाधिकारी को दिया गया था।
जिसमें शासन के द्वारा 15 दिनों का निस्तारण की बात कही थी लेकिन लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी मुश्किल से 5 घंटों का समाधान हुआ है शेष सभी बिंदु लंबित है जिसका तत्काल निस्तारण कराया जाये तथा पिछले लगभग 4 वर्षों से किसानों की फसलें आवारा गौवंशो के द्वारा नष्ट की जा रही है फसलों की निगरानी करते वक्त सिधौली तहसील क्षेत्र के कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं तथा कई किसान अन्ना मवेशी पशु के हमले में घायल हो चुके हैं।
सरकार का स्पष्ट आदेश है कि सभी आवारा गोवंश को पकड़कर पशु आश्रय गृह भेजा जाए तो प्रशासन के मनमाने रवैए के कारण आवारा गोवंश खुलेआम किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं जिनको पकड़वा कर तत्काल प्रशासन ने भिजवाया जाये किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर सिधौली पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन में पहुँचे सहायक अधिशाषी अभियंता, अवर अधिशाषी अभियंता सिधौली तहसीलदार सिधौली प्रभारी निरक्षक सिधौली को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया कार्यक्रम में पहुँचे संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान पावर हाउस प्रांगण में में गरजे किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा अगर 15 दिन के अंदर किसानों की समस्याओ का निस्तारण नहीं हुआ है।
तो आने वाले समय में होगा विशाल धरना प्रदर्शन जिसमे जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आशीष सिंह पिंटू आईटी सेल जिलाध्यक्ष लवी वर्मा जिलाध्यक्ष महिला मौर्चा गुड़िया यादव लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित जिला प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष सुल्तान अहमद जिला सचिव मुशीर अहमद ब्लॉक अध्यक्ष गोदलामऊ ममता सिंह सैफ शिवा असरफ इमरान आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।