कर्नाटक विधानसभा: राहुल ने जारी किया मनोफेस्टो,साधा बीजेपी पर निशाना

672685-rahul-karnataka-temple

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाले हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र शुक्रवार को मेंगलुरु में जारी किया।राहुल ने कहा कि घोषणापत्र जनता से पूछकर बनाया गया है कि वे क्या चाहते हैं|राहुल के साथ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने कहा, ‘घोषणापत्र में जो भी कहा गया है पूरा किया जाएगा, पिछली बार के घोषणापत्र में जो भी वादे किए गए थे उसके 95 फीसद वादे पूरे किए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर भारतीय को 15 लाख रुपये मिलेंगे लेकिन किसी को एक भी पैसा नहीं मिला

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस जनता और उसके हक की बात करती है|साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र कुछ ही लोगों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक बनेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संत बसवन्ना की मानने का नाटक करती है लेकिन उनके विचारों का पालन नहीं करती।

राहुल कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्य स्तरीय घोषणापत्र के बाद यानी 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवार घोषणापत्र जारी करेगी। इसमें बंगलुरु, बेलगांव, गुलबर्गा और मैसूर के लिए पार्टी का अलग-अलग एजेंडा होगा।सूत्रों ने कहा कि बंतवाल में ब्रह्माश्री नारायण गुरु सर्कल के पास लोगों को संबोधित करने के बाद कांग्रेस नेता शहर के धर्मस्थल मंदिर जाएंगे. बता दें कि इससे पहले राहुल 20 मार्च को तटीय क्षेत्र में आए थे और उस दौरान कई रोड शो किए थे|

 

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कृषि, शिक्षा, खेल, संस्कृति, ऊर्जा, चिकित्सा, सिचाई, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, पर्यटन और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को शामिल किया है| कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि वह फिर से सत्ता में आयी तो हर साल 15 से 20 लाख युवकों को वह नौकरी देगी| हर गांव में इंदिरा क्लिनिक और शहर में राजीव क्लिनिक खोले जायेंगे| बीपीएल का स्लेब दो लाख किया जाएगा| घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि 1 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को उनकी सरकार मुफ्त शिक्षा देगी|