अवैध घोषित हुआ ; भाजपा जिला उपाध्यक्ष के , भाई भतीजे का निर्माण
Jul 28, 2021
रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
* लेखपाल ने जताई कार्यवाही करने में असमर्थता
हरदोई में योगी सरकार के अफसर अवैध निर्माण को लेकर कितना गम्भीर है आज के प्रकरण से समझा जा सकता है औए आज के प्रकरण से यह भी समझा जा सकता है कि किस प्रकार हरदोई के नेता अपने या अपने करीबियों के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सत्ताधारी पार्टी में समय के साथ छलांग मार देते है जिस कारण बदनाम भाजपा हो रही है।
आज हम हरदोई के भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू के सपाई भतीजे की बात कर रहे है दरअसल ग्रामसभा आशा के निकासी विजय सिंह ने कुछ दिन पूर्व जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायत की थी कि गाटा सँख्या 134 की भूमि पर जो निर्माण सपा नेता द्वारा कराया गया है वह पूरी तरह से अवैध है और इस भूमि पर बने तालाब को बाउंड्री करा कर अपने कब्जे में कर लिया गया है। शिकायत कर्ता द्वारा की गई शिकायत पर लगाई गई रिपोर्ट से यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि निर्माण पूरी तरह से अवैध है व राजनीतिक लोगो की संलिप्तता है लगाई गई आख्या से समझा जा सकता है कि इन रसूखदार लोगो पर कार्यवाही करने की हैसियत फिलहाल लेखपाल में नही है जिस कारण लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रकरण राजनीतिक प्रभुत्व रखने वाले लोगो के बीच का है इस कारण उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक कमेटी गठित की जाए उसके पश्चात ही कार्यवाही सम्भव है।
हरदोई की पूरी भाजपा भ्रष्टाचार के हर मुद्दे पर क्यो मौन रही है यह आज के प्रकरण से समझा जा सकता है।अब देखना यह है की जब अब भाजपा नेता के सपाई भतीजे का निर्माण अवैध घोषित हो चुका है तो इस पर क्या कार्यवाही होती है और अगर कार्यवाही होती है तो कार्यवाही करेगा कौन या एक बार फिर पूरी भाजपा अन्य अवैध इमारतों की तरह इस अवैध निर्माण पर भी अपनी कृपा बरसाएगी। हालांकि इस अवैध निर्माण को कराने में या करने में संजय सिंह गुड्डू की संलिप्तता है या नही यह एक जांच का विषय है लेकिन जिस प्रकार से अवैध निर्माण सरकारी भूमि पर बना हुआ है और अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है उससे कही न कही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष की कार्य शैली पर एक सवालिया निशान जरूर है।