यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा ; बिहार जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर ,
Jul 28, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आजकल वाहनों कि तेज रफ्तार से इतने सड़क हादसे हो रहे हैं कि लोगो कि जान तक चली जा रही हैं। वही दूसरी ओर कुछ गम्भीर रूप से घायल लोगो के इलाज शुरू हो जाते हैं। ऐसे ही यूपी के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जहां बीएस के पीछे एक ट्रक मारी जोरदार टक्कर हादसा इतना भयंकर बीएस में मौजूद लोगो कि लाशे सड़को पर बिखर गई। इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या – लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ हैं। बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी। बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे।
“बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई. घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे.”
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान…
इस भयंकर हादसे जानकारी जब पीएम मोदी को मिली तो हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात की है और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. सीएम योगी ने भी दुख जाहिर किया है और बाराबंकी के डीएम और एसपी को हादसे के शिकार लोगों को बेहतर इलाज और उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रपति ने भी जताया दुख…
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है. दुःख की इस घड़ी में, शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
हादसे पर क्या बोले अफसर?
जानकारी के अनुसार , बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बस का एक्सल टूटने की वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी हुई थी. तभी रात में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।
सभी का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे.घटनास्थल पर ADG एसएन साबत और एसपी यमुना प्रसाद पहुंच चुके हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लाशें गाड़ी के नीचे दबे होने की आशंका है. जेसीबी के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है। सड़क हादसे में हुई मौतों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम की ओर से जिला प्रशासन को घायलों के मुफ्त इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं।