Home राज्य उत्तरप्रदेश भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान,बी.डी.सी सदस्यों का ; अभिनंदन कर उन्हें किया सम्मानित ,
भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान,बी.डी.सी सदस्यों का ; अभिनंदन कर उन्हें किया सम्मानित ,
Aug 01, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व बी डी सी सदस्यों का पार्टी द्वारा अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय मिश्र ने बताया कि जिले के सभी 19 ब्लॉकों में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का पार्टी सांसद, विधायक व पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। खैराबाद ब्लाक परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण भेंटकर कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर व आत्म सम्मान के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती आई है। आज गांव गांव – नगर नगर भाजपा का परचम लहरा रहा है देवतुल्य कार्यकर्ता व जनता के विश्वास के चलते यह संभव हो पाया है। जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा गांव के विकास से ही देश की तरक्की संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव के कायाकल्प के लिए क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं आज उनका असर देखने को मिल रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ गांव के समुचित विकास के लिए काम करना है । इस अवसर पर सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजय विष्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप अवस्थी,श्रवण शुक्ला, राजू अग्रवाल, इंदू सिंह, अनूप विश्वकर्मा, सचिन मिश्रा, अनूप त्रिपाठी, नीरज अवस्थी आदि मौजूद रहे।
वहीं सकरन ब्लाक परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति के चेयरमैन व सांसद राजेश वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश कुमारी सहित ग्राम प्रधान व बीडीसी मेंबरों को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा की मोदी व योगी सरकार ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उन्हें देश व क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरित करने का काम कर रही हैं। सांसद राजेश वर्मा ने कहा की भाजपा की विचारधारा समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के उत्थान की है तथा मोदी और योगी सरकारों ने अनेक ऐतिहासिक कदम उठाकर गांव व नगर के विकास के लिए काम किए हैं।
सांसद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पे चलकर भाजपा सरकार गांव को आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने के लिए संकल्पित है। सांसद ने कहा कि पी एम आवास योजना, उज्जवला गैस योजना , सौभाग्य योजना , जन धन योजना ,आयुष्मान भारत योजना आदि के द्वारा गांव में खुशहाली लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से ही हमें सम्मान व आत्म संतोष प्राप्त होता है। सांसद ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से गांव के समुचित विकास के लिए काम करने को कहा ।
साथ ही साथ सांसद राजेश वर्मा ने मोदी सरकार द्वारा करोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे निशुल्क टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने व शत प्रतिशत टीका लगवाने की भी लोगों से अपील की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, ब्लाक प्रमुख मिथिलेश कुमारी , मनु जैन, कृपा वर्मा , मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्य, राजाराम निषाद , ओम प्रकाश गिरिजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वही परसेंडी व लहरपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुनील वर्मा रहे।इस अवसर परजिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ,संजय मिश्रा , ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा , ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र राजवंसी ,राघवेंद्र सिंह बबलू , मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव सुरेश गुप्ता , रामजीवन जायसवाल , राजेश गुप्ता , मनोज त्रिवेदी , भगवानदीन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।