मड़ियांव पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा

संवाददाता प्रदीप कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के उत्तरी जोन के तेजतर्रार थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि चोरी की मारूति वैन बरामद किया है एक अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में उत्तरी जोन के डीसीपी देवेश कुमार पाण्डेय , व एसीपी  अखिलेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह को मिली सफलता। अभियुक्त रोशन लाल गौतम जोकि नीलगांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर का मूल निवासी है। अभियुक्त रोशन के पास से एक अदद चोरी की मारुति वैन व मोबाइल बरामद। उत्तरी जोन के तेजतर्रार थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह ,उपनिरीक्षक राधेश्याम मौर्य , उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह , उप निरीक्षक चंद्रकांत , कॉन्स्टेबल सतीश पाण्डेय , कांस्टेबल सतीश पांडेय , अनिल कुमार यादव व कांस्टेबल संजय कुमार ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।