मुख्यमंत्री के गंगा एक्सप्रेसवे में लेखपाल जमकर कर रहा दलाली 

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सवायजपुर तहसील का मामला लेखपाल मन्जेस कुमार का कारनामा दलाली की सजाए बैठा है दुकान क्या ऊपर तक पहुचता है पैसा बड़ा सवाल सरकार की योजना में भ्रष्टाचार करने वालो को सजा दिलाएंगे क्या सवायजपुर के भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ,गंगा एक्सप्रेस वे में लेखपाल किसकी शह पर कर रहा। खुलेआम दलाली पचास हजार रुपये से दस हजार ,आठ हजार रुपये देने पड़ेंगे लेखपाल का कबूल नामा विरासत में भी लिए पैसे लेखपाल का कबूल नामा लेखपाल खुद खोल रहा अपनी पोल जेब भर रहा लेखपाल बदनाम हो रही भाजपा।