सी. एम. एस. के छात्रों को ; कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया …सम्मानित
Aug 02, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / 2 अगस्त क्लैट परीक्षा 2021 में सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरे देश में सर्वाधिक सर्वाधिक 47 छात्र क्लैट परीक्षा 2021 में सफल हुए पुरे देश में अन्य कोई ऐसा विघालय नहीं हैं। जिसके एक स्कूल से 47 छात्र क्लैट परीक्षा 2021 में सफल हुए हैं। आज इन्हीं मेधावी छात्रों को प्रदेश के विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने सी. एम. एस गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरुष्कृत कर सम्मानित किया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि , शिक्षा के क्षेत्र में सी. एम. एस. का एक विशिष्ट स्थान है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर यह छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही समाज में कानून व न्याय व्यवस्था की प्रभावशाली भूमिका में रचनात्मक योगदान देंगे। साथ ही पूरे विश्व में शांति ,एकता व सौहार्द की स्थापना में अहम भूमिका निभाएंगे।
समारोह के उपरांत आयोजित एक प्रेसवार्ता में क्लैट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले सी. एम. एस. छात्रों ने अपनी सफलता पर पत्रकारों से दिल खोलकर बातचीत की। छात्रों ने एक स्वर से अपनी सफलता का श्रेय सी. एम. एस. को देते हुए कहा कि, सी. एम. एस. द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मुख्य न्यायाधीशों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वह इसे विधि क्षेत्र में जाने की लालसा उत्पन्न हुई छात्रों का कहना था कि सी. एम. एस. संस्थापक डॉ जगदीश गांधी के प्रेरणादायी विचारों व मार्गदर्शन ने हमें विश्व एकता, विश्व शांति व अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर सी. एम. एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि क्लैट परीक्षा में लखनऊ से सी. एम. एस. के सर्वाधिक पार्टी 47 छात्र चयनित हुए इसका श्रेय सी. एम. एस. शिक्षकों व उनकी प्रधनाचार्योओ को जाता है। मैं ऐसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
सी. एम. एस. के मुख्य जन संपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि, सी. एम. एस. के जिन 47 छात्रों को आज पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया। उनमें आर्यन कुमार मिश्रा , देवेश प्रताप माल , अपूर्वा वर्मा, अरिंदम चतुर्वेदी, आनवी अग्रवाल , यश सिंह, इशिता शुक्ला , श्रेया यादव , अक्षिता पाल , इशिता शर्मा ,काव्य श्रीवास्तव ,कुश शंकर , सौरव सिंह ,चांद मोहम्मद , प्रज्ज्वल सिंह ,ईशा सिंह , आलिया फातिमा , दिव्यांका पांडे , अनुष्का श्रीवास्तव ,फ़रहीना सलीम , वियत तिवारी , अनुष्का गुप्ता ,निष्ठा श्रीवास्तव ,ज्येष्ठ बरनवाल , प्राची अग्रवाल , सौम्य त्रिपाठी , दृष्टि ,अर्थात श्रीवास्तव श्रेयांस गुप्ता , प्रेरणा वैष्णवी , आयुषी मिश्रा , हर्षिता मिश्रा ,अनुष्का सिंह , अध्याशा , विष्णु विवेक मिश्रा , हर्ष पांडये , सिद्धार्थ मलिक , आकृति त्रिवेदी ,अविरल अग्निहोत्री , निखिल वर्मा , मिश्रा , विर्वधान उपाध्याय , योग्यता यादव , स्मृति यादव , श्रुति सिंह , मनस्वी एवं तनीषा प्रमुख हैं।