इटली में रहने वाले गियानलुका वाकी की लाइफस्टाइल ने इन दिनों इन्टरनेट पर धूम मचा रखी है

Gianluca Vacchi style
उम्र को महज एक अंक मानने वाले 50 वर्षीय गियान का मानना है कि उम्र इंसान के किसी भी काम में बाधा नहीं डाल सकती जब तक वो न चाहे .उम्र के 50 बसंत पर कर चुकने के बाद भी गियानलुका वाकी महिलाओ में बेहद लोकप्रिय है ब्रांडेड वस्तुओ के अलावा गियान को बीच और टैटू का भी शौक है
पेशे से बिसनेस मन गियान एक फैशन मॉडल भी है उनके पास बेशुमार दौलतशानदार लग्जरी गाड़िया यहाँ तक कि अपना प्राइवेट जेट भी है वो अपनी छुट्टियां दुनिया के मशहूर समुद्र तट पर मनानापसंद करते है .
गियानलुका चर्चा में तब आये जब इन्टरनेट पर इन्होंने अपनी वाइफ के साथ एक डांसिंग विडियो डाल दिया जिसको अब तक 92 लाख लोगो ने देखा है खुशकिस्मती से इनकी वाइफ भी एक फैशन मॉडल ही है इस विडियो को इन्टरनेट पर आये अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है और अभी तक पूरी दुनिया में उनके 39 लाख से भी ज्यादा फालोवर्स हो चुके है जो लगातार बढ़ रहे है
50 कि उम्र में भी जवान लड़को को पछाड़ने का दम रखने वाले गियान मस्ती में जीना और कल कि फ़िक्र न करना ही अपनी सफल जवानी का मूलमंत्र मानते है