लाइसेंसी असलहों के साथ दबंगो ने कोटेदार के पुत्र से की मारपीट,सीने पर तानी बंदूक

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सरकारी सस्ते राशन दुकान पर मौजूद ग्रामीणों ने दबंगों का लाइसेंसी बंदूकों के साथ बनाया वीडियो तेजी से हो रहा वायरल पाली हरदोई। लाइसेंसी बंदूकों के साथ असलहों का प्रदर्शन करने से दबंग बाज नही आ रहे है। पाली थानाक्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि राशन का वितरण कर रहे   कोटेदार के पुत्र के सीने पर बंदूक तानकर उससे मारपीट की व राशन वितरण मशीन तोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए निकल लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादखेड़ा में कोटेदार लज्यावती के पुत्र अनिल कुमार पुत्र फौजदार सरकारी सस्ते राशन का वितरण कर रहे थे शनिवार को करीब 11:28 पर वसेलिया गांव के दबंग परवीन सिंह पुत्र रणवीर सिंह, राजेश सिंह पुत्र नरवीर सिंह,नन्हे भईया पुत्र कुंजबिहारी , सतेन्द्र पाल पुत्र सेवाराम सरकारी राशन का वितरण कर रहे कोटेदार के पुत्र से 20 हजार रुपये अवैध बसूली करने गए।

कोटेदार के पुत्र के रुपये देने से मना करने पर परवीन व राजेश ने सीने पर लाइसेंसी बंदूक तान दी व मारपीट करते हुए सरकारी राशन वितरण ई-पाश मशीन को तोड़ दिया। उक्त दबंग कोटेदार के पुत्र अनिल को गालीगलौज करते हुए दुकान न चलाने की धमकी देते हुए चले गए। बहीं दुकान पर मौजूद ग्रामीणों ने दबंगों का असलहों के साथ वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा। वही दिनदहाड़े लाइसेंसी बंदूके लेकर कोटेदार के पुत्र को मारपीट करने से गांव में दहशत फैल गई। पीड़ित ने किसी तरह पाली थाना पहुँचकर दबंगों के बिरुद्ध तहरीर देते हुए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया।