सीतापुर : आज दिनांक 28.04.2018 को एहसास फाउंडेशन ट्रस्ट एवं लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ समिति द्वारा बाबूपुर गांव तहसील-महमूदाबाद जिला सीतापुर जमा मस्जिद के पास फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया| बाबूपुर में गांव में पहली बार ऐसा हुआ है जब फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया| इसके पीछे कारण यह है कि फ्री मेडिकल जाँच का लाभ वृद्ध एवं दिव्यांगों बच्चो एवं आम जनमानस तक पहुंचाने में आसानी हो| इस मेगा शिविर के माध्यम से बहुत सी बीमारियों की न सिर्फ जांच हुई बल्कि जरूरतमंद एवं वयोवृद्ध लोगों का इलाज भी किया गया, जो दिव्यांग थे. इतना ही नहीं जरूरतमंदों को दवा, जाँच मुफ्त में की गयी|
गांव के लोगो को गर्मी से राहत देने के लिए रुवाब्ज़ा का भी इंतजाम कराया गया| पार्टी की सचिव निगहत खान ने गांव वालो के अनुरोध पर पुनः जाँच शिविर लगाने का आश्वासन दिया जहां विशेष रूप से आँखों एवं साँस से सम्बंधित बीमारियों की जाँच एवं इलाज की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी| एहसास फाउंडेशन की सचिव ने गांव में लड़कियों के लिए स्कूल खोलने के प्रयास का भी आश्वासन दिया| जिससे गांव की लड़कियों की शिक्षा गांव के अंदर ही सुनिश्चित हो सके | इस कैंप में डॉ० निखत जाहिर (स्त्री रोग), डॉ० फैज (फिजिशियन), डॉ० जहीर (फिजिशियन), डॉ० उषा (बालरोग), डॉ० एस0 अहमद ( हड्डी रोग) में मौजूद रहे जिन्होंने गांव के लोगो की फ्री जाँच की और फ्री दवा भी उपलब्ध कराई| MMD GROUP के MD मुरलीधर आहूजा ने भी सहयोग दिया. की सचिव निगहत खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये हुए सभी गांव वालो और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया . निगहत खान ने लोगो से गुजारिस की है कि एहसास फाउंडेशन ट्रस्ट का सहयोग करेंगे तो वह गांव को मॉडर्न गांव बनाने का प्रयास करेंगी .एहसास फाउंडेशन ट्रस्ट के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सबी मियां, आमिर जैदी और इरफ़ान आगा का भी सहयोग रहा | इन सभी लोगो ने पुलिस एवं प्रशासन का बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया |
जिन लोगो ने हमारी ये फ्री मेडिकल कैंप को लगाने में मदद की उन लोगो को हम दिल से शुक्रिया करते हैं, और उन सबसे हमारी गुजारिश करते हैं, कि आगे भी इसी तरह हमारी मदद करते रहेंगे|
दिल से शुक्रिया !
निगहत खान, सचिव एहसास फाउंडेशन ट्रस्ट
अतुल ,अध्यक्ष विश्व विद्यालय पूर्व छात्र संघ समिति