‘प्रगति विचारधारा फाउंडेशन’ की अध्यक्ष नेहानीरज खरे ने मनाया जन्म दिन


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ … प्रगति विचारधारा फाउंडेशन लखनऊ की केंद्रीय अध्यक्ष ने गरीबो के साथ मिलकर मनाया अपना जन्म दिन उनके साथ केक काटा उन सभी की दुःख तकलीफ को बारीकी से सुन कर हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया दौरान संस्था के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कल सोमवार को तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर ‘प्रगति विचार धारा फाउंडेशन’ की केंद्रीय अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने नई पहल करते हुए अपने जन्म दिन को अलग अंदाज में मना कर मिशाल पेश की उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ पहुँच कर गरीबो के बीच फलों एवम कपड़ों का वितरण किया और सभी के साथ मिलकर केक काट कर सभी को अपने हाथों से खिलाया ।

इस अवसर पर नेहा खरे ने कहा संस्था सामाजिक कार्यो में भागीदारी कर रही है संस्था की पहल पर विभिन्न जनपदों में बृहद स्तर पर पौधा रोपण भी हो रहा है इसके साथ साथ लड़कियां को शिक्षित करने ले लिए पहल भी हो रही है जिससे लड़किया भी देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके वही झुग्गियों में रहे बाले बालक बालिकाओं जो पड़ने में असमर्थ है संस्था अपने निजी आय से उनकी पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी भी ले रखी। इसके पूर्व सभी ने शनि मंदिर के समीप गरीबो को कपड़े एव फल वितरित किये इसके बाद टीम ने सामूहिक रूप से तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर पहुँच कर फलों वितरण का वितरण किया। नेहा नीरज खरे ,प्रगति शुक्ला ,पूनम सिंह ,दिव्या शुक्ला, एस. के अवस्थी, दीपक शुक्ला कल्पना खरे नूपुर पांडे वरुण दीप सावन आदि मौजूद रहे।