Home मनोरंजन बॉलीवुड कंगना रनौत के ‘बीते लम्हों’ की वो तस्वीरें, जो भुलाए नहीं भूलतीं… मिटाए नहीं मिटती ,
कंगना रनौत के ‘बीते लम्हों’ की वो तस्वीरें, जो भुलाए नहीं भूलतीं… मिटाए नहीं मिटती ,
Sep 11, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कंगना रनौत आज बॉलिवुड की ‘क्वीन’ मानी जाती हैं। अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर वह चर्चा में हैं। बॉलिवुड में नेपोटिज्म से लेकर थिएटर मालिकों के बॉलिवुड को ‘बुली’ करने तक पर वह मुखर होकर बोल रही हैं। पॉप स्टार रिहाना जब कमाई के मामले में ‘नंबर-1’ बनती हैं तो कंगना उन पर भी कटाक्ष करने से नहीं रुकतीं। लड़कियों और ऐक्ट्रेसेस की फटी जीन्स के फैशन पर तंज हो या बिकिनी में ऐक्ट्रेसेस की तस्वीरों पर बेबाक बयान, कंगना हर मुद्दे पर मुखर होकर सामने आती हैं। फिल्म प्रमोशन हो या एयरपोर्ट लुक कंगना का गहना अब सूती साड़ी है। लेकिन इतिहास के पन्नों में ऐसी तस्वीरें भी दर्ज हैं, जो कंगना को अपने ही बयानों से उलट कठघरे में खड़ा कर देते हैं। अतीत की वो तस्वीरें, जो भुलाए नहीं भूलती हैं और मिटाए नहीं मिटती हैं।
कंगना रनौत ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। विक्रम भट्ट की फिल्म थी। कंगना मौका देने के लिए आज भट्ट कैम्प का शुक्रिया तो अदा करती हैं, लेकिन नेपोटिज्म के मुद्दे पर महेश भट्ट को कोसने में भी कसर नहीं छोड़तीं। आगे की स्लाइड में जो तस्वीरें हैं, यह उन्हीं दिनों की हैं। तब कंगना अपने बिंदास बोल नहीं बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। बिकिनी से लेकर सुपरहॉट स्लिट ड्रेस तक कंगना ने हर लुक में न सिर्फ फोटोशूट करवाया था, बल्कि फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन भी दिए थे। कंगना रनौत को डेब्यू के दो साल बाद ‘फैशन’ फिल्म से खूब सराहना मिलने लगी थी। इस बीच ‘शाकालाका बूम बूम’ जैसी फिल्में भी आईं, जिसे शायद कंगना भी भूल चुकी हैं।
करियर की शुरुआत में कंगना के 5 साल औसत रहें। कभी हिट तो कभी फ्लॉप फिल्मों के साथ कंगना इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए मशक्कत कर रही थीं। तभी 2011 में उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ रिलीज हुई। तनुजा त्रिवेदी के रोल में उन्होंने हर किसी को दीवाना बना दिया। कंगना के ‘क्वीन’ बनने का सफर अभी जारी था। 2014 में ‘क्वीन’ की रिलीज से पहले कंगना ने ‘गेम’, ‘डबल धमाल’, ‘रास्कल्स’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘तेज’, ‘मिले ना मिले हम’, जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं।
साल 2014 में ही ‘क्वीन’ की रिलीज के बाद कंगना की ‘रिवॉल्वर रानी’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनका पहनावा देख कई लोगों ने नाक-भौं सिकोड़े थे। साल 2015 में कंगना को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से। साल 2017 में फिल्म ‘रंगून’ में कंगना ने शाहिद कपूर के साथ कीचड़ में किसिंग सीन दिए। कंगना की चर्चा तब भी हुई थी।
कंगना की पर्सनल लाइफ में 2015 के बाद बड़ा बदलाव आया। उनके फैन्स को इसके बाद अपनी पसंदीदा ऐक्ट्रेस का ऐसा बेबाक अंदाज देखने को मिला, जिसके वो आदी नहीं थे। अब कंगना बॉलिवुड पर बरस रही थीं। इंडस्ट्री में होकर फिल्मी दुनिया के लोगों के चेहरे से नकाब हटाने का दावा करने लगी थीं।
साल 2019 में ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज तक कंगना ने कमोबेश हर किसी से ‘पंगा’ ले लिया था। लोग अब कंगना को ‘जजमेंटल है क्या’ भी कहने लगे। यह संयोग ही है कि इस दौरान आई उनकी फिल्मों के टाइटल भी उनके इस बदले रूप और पर्सनैलिटी को हूबहू बयान करते हैं। बीते कुछ साल से कंगना इंडस्ट्री पर यह आरोप लगाती रही हैं उन्हें साइडलाइन किया गया है। वह नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म का शिकार हुई हैं। कंगना अब ‘एकला चलो’ की तर्ज पर खुद को ज्यादा मजबूती से सामने रखती हैं। हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं। अच्छा-बुरा… इसकी फिक्र नहीं करतीं।
गना के हिस्से में आगे ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ जैसी फिल्में हैं। इन फिल्मों का निर्माण वह खुद कर रही हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही इन फिल्मों से दर्शकों को आशाएं भी हैं। कंगना चाहे जैसी भी हों, एक बात तो सच है कि उनकी ‘हिम्मत’ की लोग दाद देते हैं। फिर चाहे उन्हें ट्विटर वाले बैन कर दें या इंस्टाग्राम वाले ब्लॉक, न तो कंगना को इन बातों से फर्क पड़ता और न ही उनके फैन्स को। बाकी जहां तक करियर की बात है, कंगना यह इशारा तो कर ही चुकी हैं कि जनता चाहे तो वह राजनीति में एंट्री करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।