Home राज्य उत्तरप्रदेश ‘ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम’ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर किया दवाई का वितरण
‘ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम’ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर किया दवाई का वितरण
Sep 13, 2021
धनंजय अवस्थी (असिस्टेंट ब्यूरोचीफ )
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- निशुल्क श्वास संबंधी जांच/नेत्र जांच/ ई सी जी जांच/शुगर जांच/ बी पी जांचें हुई
दिनांक 12 सितंबर 2021 दिन रविवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने नया पुरवा निकट बड़ी मस्जिद फैजुल्लागंज में एक निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां तकरीबन 250 लोगों की नेत्र जांच , शुगर जांच , ईसीजी जांच , श्वास संबंधी जांच हुई , इस मौके पे जनरल फिजिशियन लेडी डॉक्टर भी मौजूद थे। जिसमें लोगों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई।
इस मौके पर मौलाना मोहम्मद उमर नदवी ने कहा ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम जिसके संस्थापक हजरत अली मियां रहमतुल्लाह अलाई थे उनका मकसद यह था कि हम सेवा के जरिए से लोगों से करीब हो और सोए हुए इंसानियत को बेदार करें कि तमाम इंसान आदम की औलाद है पालनहार कहता है तमाम इंसान मेरा कुंबा है , अगर तुम किसी एक इंसान के साथ भी भलाई करोगे तो मैं समझूंगा पूरे इंसानियत के साथ तुमने भलाई की।
इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल मोहित नदवी साहब ने कहा इबादत की जान सेवा और खिदमत है यह भावना हर एक के दिल में आता नहीं अगर किसी में हैं तो ऊपर वाले सेवा का मौका दे रहा है तो अपने को भाग्यशाली समझे इस मौके पर लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी विभाग की टीम भी मौजूद थी डॉ संदीप कुमार और डॉक्टर वरुण यादव और नेत्र के स्पेशल डॉक्टर सैयद शरिक साहब अपनी पूरी टीम के साथ दवाइयों के साथ मौजूद थे फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर महमूद साहब डॉक्टर जीशान साहब और जनरल फिजिशियन डॉक्टर आदिल सिद्दीकी,डॉ मोहम्मद तौसीफ डॉ मीना पांणडेय डॉक्टर गुंचा खान डॉक्टर सना खान रियाजुल हक की टीम ईसीजी मशीन के साथ मौजूद थी इन तमाम लोगों ने अपना कीमती समय देकर मरीजों को दवा दी,
इस मौके पर फार्मेसिस्ट धनंजय पांडे फार्मासिस्ट शाजेब मलिक मोहम्मद जैद शकील अहमद मिर्जा इसरार हुसैन मोहम्मद अनीस मोहम्मद नियाज मोहम्मद हनीफ मोहम्मद निहाल असद मदनी और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे।