कम उम्र में क्यों हो रहे हैं “बाल सफ़ेद”

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज कल जीवन शैली में सभी लोग इतने व्यस्त हैं की हम अपनी देखभाल करना भूल गए क्योकि पूरा दिन काम फिर थकावट और बस आराम.जोकि बहुत जरुरी हैं . पर हो नहीं पता हैं . इसलिए हमारे जीवन में कार्य तो पूर्ण हो ही जाता हैं खुद की जीवन प्रक्रिया थोड़ी सुस्त पड़ जाती हैं . और वैसे भी आज के दौर में कम उम्र में सिर के बालो का सफ़ेद होना एक नॉर्मल बात हैं . क्योकि कम उम्र के बच्चे जो स्कूल में पढ़ते हैं उनके भी सर के बाल सफ़ेद होने लगते हैं .

सफेद बाल दिखते ही हम इससे बचने के उपायों की खोज में लग जाते हैं। लेकिन उपचार करने से पहले कारणों का जानना बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर इसके लिए बदलती लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और तनाव को जिम्‍मेदार माना जाता है। हालांकि हमारी डाइट और आदतें इसके लिए जिम्‍मेदार है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे कारणों से यह समस्‍या होती है। आइए ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में विस्‍तार से जानें।

विटामिन की कमी…
आजकल ज्‍यादातर लोगों की बॉडी में विटा‍मिन डी की कमी पाई जाती है। इसकी कमी से हडि्डयां कमजोर होने लगती है यह बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इससे आपके बाल भी समय से पहले सफेद होने लगते है। जी हां बॉडी को विटामिन की जरूरत सिर्फ हेल्‍दी बॉडी के लिए ही नहीं बल्कि हेल्‍दी बालों के लिए भी होती है। कई रिसर्च से इस बात की जानकारी मिली है कि अगर आपके शरीर में विटामिन बी-6, बी-12, बायोटिन, विटामिन-डी या विटामिन ई की कमी है तो आपके बाल समय से पहले सफेद होने की समस्या सामने आ सकती है।

अनुवांशिक कारण…
साल 2013 में प्रकाशित इंडियन जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी और लेप्रोलॉजी के अनुसार, आजकल सभी के बाल बहुत जल्दी सफेद हो जाते हैं। समय से पहले बाल सफेद होने के पीछे अनुवांशिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। जी हां अगर आपके परिवार में बालों के समय से पहले सफेद होने या झड़ने का चलन है तो आपके भी बाल उम्र से पहले झड़ या सफेद हो सकते हैं।

तनाव या नींद की कमी…
बालों के सफेद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण तनाव भी है। नौकरी या बिजनेस की परेशानियों के चलते अक्सर लोग तनाव से घिरे रहते हैं और इसके बारे में लगातार सोचते रहने से आपके ब्रेन सेल्‍स पर असर पड़ता है। इसके चलते आजकल कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। इसके अलावा कम नींद लेने के कारण भी बालों पर असर पड़ता है। कम नींद तनाव का भी कारण है और बाल सफेद हो जाते हैं। इसलिए अगर आपको अच्छे और सुंदर बाल चाहिए तो आपको अपनी नींद पर भी ध्यान देना होगा।

बालों में तेल की कमी…
आजकल ज्‍यादातर लड़कियां बालों में तेल लगाने से बचती हैं। लेकिन शायद वह इस बात से अनजान है कि बालों में ऑयलिंग करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप डेली रुटीन में तेल लगाने से बचते हैं तो कम से कम आपको हफ्ते में 1 बार बालों में तेल लगाकर इसकी मसाज जरूर करनी चाहिए। इससे बालों की अच्‍छी ग्रोथ के साथ-साथ बाल समय से पहले सफेद नहीं होंगे।

शैंपू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल…
अक्‍सर आप भी केमिकल वाले शैंपू या हेयर केयर प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल जरूरत से ज्‍यादा करती है। तो इसका असर आपके बालों की हेल्‍थ पर पड़ सकता है और वह समय से पहले व्‍हाइट होने लगते है। इसलिए इन सभी केमिकल युक्‍त हेयर केयर प्रोडक्‍ट के बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बचें।