Home खेल आज होगी RCB और KKR की टक्कर , इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव
आज होगी RCB और KKR की टक्कर , इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव
Sep 20, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से करेगी। पहले मुकाबले में आरसीबी के सामने इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स होगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच से पहले विराट कोहली ने बड़ा ऐलान भी कर दिया है। वो आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान नहीं होंगे। हालांकि, वो एक खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे। ऐसे में वह हर हाल में 2021 के सीजन में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। आईए हम आपको बताते हैं कि आज का मुकाबला आप फ्री में कैसे देख सकते हैं।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल , रजत पाटीदार , ग्लेन मैक्सवेल , एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर) , शाहबाज अहमद , वानिंदु हसरंगा , काइल जैमीसन , हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज , युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , टिम साउदी/ लॉकी फर्ग्यूसन , शिवम मावी , प्रसिद्ध कृष्णा , वरुण चक्रवर्ती
पहले सीजन में केकेआर की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा. लेकिन आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 जीते हैं. आरसीबी की टीम इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. लेकिन केकेआर की टीम थोड़ी कमजोर है. पैट कमिंस के जाने से टीम और भी ज्यादा कमजोर हो गई है.
RCB vs KKR Dream11 टीम…
कप्तान: आंद्रे रसेल
उपकप्तान: विराट कोहली
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल
बल्लेबाज: विराट कोहली , देवदत्त पडिक्कल , नीतीश राणा , शुभमन गिल
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज , वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल , हर्षल पटेल.