लखीमपुर :उत्तर प्रदेश के एक गांव में शादी के मंडप तले उस वक्त मातम पसर गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव के रामपुर गांव की है। रविवार (29 अप्रैल) की रात जिस वक्त द्वारचार की रस्म निभाई जा रही थी, उस वक्त बरातियों द्वारा हर्ष फायरिंग करके जश्न मनाया जा रहा था। इधर दूल्हा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ द्वारचार करने बैठा था और फेरे लेकर अपनी दुल्हन को अपने साथ ले जाने का इंतजार कर रहा था, उस वक्त बारातियों द्वारा हवाई फायरिंग करके डांस किया जा रहा था। हर कोई खुश था| डीजे की धुन पर हर कोई मस्ती कर रहा था| इसी दौरान अचानक से हर्ष फायरिंग होने लगी| एक शख्स जो दूल्हे के ठीक सामने खड़ा था| उसके हाथ में पिस्टल थी| एक गोली पिस्टल से निकली और दूल्हा सुनील वर्मा के सीने में जा धंसी| इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया| परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया|
दूल्हा सुनील मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था। बेटे की मौत के बाद पिता का रो-रो का बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद फायरिंग करने वाला शख्स रामचंद्र फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि फायरिंग जान बूझकर की गई थी या लापरवाही की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
Groom dies after being shot at his wedding in Lakhimpur's Rampur village. Police says, 'case has been registered & investigation is underway.' pic.twitter.com/DKwJX6POrU
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2018