रिपोर्ट : नफीस अहमद , रीडर टाइम्स
बिलग्राम : बिलग्राम(हरदोई)नगर स्थित सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के हाईस्कूल में सभी परीक्षार्थी हुए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ। सिटी पब्लिक इंटर कालेज बिलग्राम के ग्राम जरौली शेर पुर की छत्रा मारिया परवीन ने 89•50 अंक अर्जित कर विद्यालय में बाजी मारी सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। छात्र नवनीत कौर 87•50 % असद खा 84•50% कुनेंद्र सिंह 82•00% सादिया नाज 78•66% अमित कुमार 77•33%हिना बनो 77•33% सौरभ यादव 76•33 %अमरेंद्र 76•16% नियति द्विवेदी 76% पाकर प्रथम श्रेणी में पास हुए। लगभग 20 बच्चे 80% से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुए तथा शेष बच्चे 70% से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप यादव ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई देते हुए आने वाले समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही बच्चों को बताया कि इससे अधिक मेहनत करके और अच्छे अंकों के साथ आगे बढ़ना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मुंह मीठा कर बच्चों को बधाई दी।
सिटी पब्लिक इंटर कालेज बिलग्राम
======================
टाप टेन
( हाई स्कूल)
=============
1- मारिया परवीन 89•50 प्रतिशत
2- नवनीत कौर 87•50 “
3- असद खां 84•50 “
4- कुनेन्द्र सिंह 82•00 “
5-सादिया नाज 78•66 “
6- अमित कुमार 77•33 “
7- हिना बानू 77•16 “
8- सौरभ यादव 76•33 “
9- अमरेन्द्र 76•16 “
10-नियति द्विवेदी 76•00
मारिया परवीन का प्रतिशत 89•83 है । जिनके पिता नूर हसन सरकारी शिक्षक है ।