सहारनपुर. यहाँ हंगामा तब मच गया जब एक नाबालिक लड़के ने एक महिला पर यौन शोषण का आरोप लगाया . लड़के के भाई ने जब पुलिस में शिकायत कर केस दर्ज करने की बात कही तो पुलिस ने केस दर्ज करने से साफ़ मन कर दिया, क्योंकि आरोपी एक महिला थी .
कड़ी मशक्कत करने के बाद भी जब केस दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया , तब कोर्ट ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर जाँच करने के आदेश दिए.
क्या था पूरा मामला :-
- 16 साल के लड़के ने 23 साल की महिला पे आरोप लगाया कि महिला ने उसका यौन शोषण किया है .
- जब इसकी शिकायत लड़के के भाई द्वारा पुलिस से करी गयी तो पुलिस ने साफ़ पल्ला झाड़ लिया क्योंकि आरोप एक महिला पे लगाया गया था .
- पीड़ित ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया , कोर्ट ने पुलिस को शिकायत दर्ज करने और जाँच के निर्देश दिए.
- पुलिस ने आरोपी के पास से विडियो क्लिप बरामद करी जिसमे पीड़ित आपत्तिजनक स्थिति में है.
- आरोपी ने पीड़ित पर शादी करने का दबाव बनाया था और कहा था कि अगर उसने शादी नहीं करी तो विडियो क्लिप को इन्टरनेट पे वायरल कर बदनाम कर देगी .
कौन कौन सी धाराएं लगायीं गयीं :-
- आईपीसी सेक्शन 7 और 8 (नाबालिक का यौन उत्पीडन )
- आईपीसी सेक्शन 386 ( धमकी के साथ वसूली या पीड़ित को मरना )
क्या है पुलिस का वरजन :-
- प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है . आरोपी के पास से जो विडियो मिला है उसमे आरोपी और पीड़ित दोनों आपत्तिजनक स्थिति में साफ़ दिख रहे हैं .
- वीडियो की सत्यता के लिए भी जांच की जा रही है .
- दोनों के बीच किये हुए मेसेज और कॉल रिकॉर्डिंग से यह साफ़ लग रहा है कि शादी के लिए दबाव बनाया गया गया है और लड़के ने मना कर दिया है .
- यह उत्तर प्रदेश का पहला मामला है जिसमें किसी महिला पर पाक्सो लगाया गया है .