सरकार ने अप्रैल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ( जीएसटी ) संग्रह के रूप में 1,03,458 लाख करोड़ रुपये प्राप्त किये| यह पिछले साल एक जुलाई से लागू नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के स्थिर होने का संकेत है|
पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा, मार्च में यह आंकड़ा 89,264 करोड़ रुपये था| वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल 2018 में कुल 1,03,458 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ है| इसमें 18,652 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी (CGST), 25074 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (SGST) और 50548 करोड़ रुपए इंटिग्रेटिड जीएसटी (IGST) के हैं| इसके अलावा 8558 करोड़ रुपए का सेस भी इकट्ठा हुआ है|
जीएसटी संग्रह में वृद्धि अर्थव्यवस्था में तेजी और बेहतर अनुपालन को बताता है| हालांकि सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि वित्त वर्ष के अंतिम महीने में लोग पिछले महीने के बकाये का भी भुगतान करने की कोशिश करते हैं| और इसीलिए अप्रैल 2018 के राजस्व को भविष्य के लिये प्रवृत्ति नहीं माना जा सकता, अप्रैल 2018 में निपटाने के बाद केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों का कुल राजस्व प्राप्ति केंद्रीय जीएसटी के रूप में 32,493 करोड़ रुपये तथा राज्य जीएसटी के रूप में 40,257 करोड़ रुपये रही|