गरीब वृद्ध को अपनी ही जमीन पर दीवार उठाना पड़ा महंगा ,


संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
टड़ियावां हरदोई – थाना क्षेत्र के गाँव बुंदेला पुरवा मजरा अटवा कटैया निवासी अलीरजा पुत्र छेददू ने थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां सहित उच्च अधिकारियों को दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसका मकान कच्चा बना हुआ था,उसी मकान पर छप्पर पड़े थे। उसी के नीचे पीड़ित अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता हैं ,पीड़ित गरीब होने के कारण अपने परिवार के साथ कमाने हेतु अधिकतर बाहर जाया करता है,और मजदूरी कर गुजर बसर करता है। पीड़ित व उसके बच्चे जनपद लखनऊ में मजदूरी करते हैं। बीते दो वर्ष पहले बारिश के मौसम पीड़ित का कच्चा मकान गिर गया था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा पड़ोसी की दीवार पर छप्पर डाल दिया था , और लड़के के दोनों पैर टूट जाने के कारण दो वर्ष से गाँव में रहने हेतु अधिक समय से नही दे पाया हूँ।

अब पीड़ित द्वारा अपने परिवार के साथ आकर कच्चा मकान गिर जाने के कारण पक्का मकान बना रहा था। इसी बीच गाँव के ही निवासी विनोद पुत्र विलास,अमरपाल पुत्र प्रकाश व प्रकाश पुत्र छेदई पीड़ित को उसका मकान बनाने नही दे रहे हैं, पीड़ित के द्वारा मकान के आगे की दीवार उठाने हेतु बीते 13 अक्टूबर को नींव खोदी गयी।जिसे उक्त विपक्षियों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए अपनी जमीन बताकर बन्द कर दिया है। जिससे पीड़ित को अपनी खुद की जमीन पर मकान बनाने हेतु दीवार तक उठाना महंगा पड़ रहा है। पीड़ित ने मामले की उच्च अधिकारियों से फरियाद कर मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।