डाक अधीक्षक हरदोई की मौजूदगी में नए आधार बनवाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली


संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सुरसा (हरदोई) आधार कार्ड बनवाए जाने की एवज में वसूले जा रहे दो सौ से ढाई सौ रूपये। सुरसा विकास खंड के निबांरह मजरा म्यौनी गांव में डाक अधीक्षक की मौजूदगी में आधार कार्ड बनवाये जाने और उसके संसोंधन के नाम पर एक कार्ड धारक से अवैध रूप से दो सौ से ढाई सौ रुपये वसूलें जा रहें है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने अवैध वसूली की जानकारी मीडिया के सामने डाक अधीक्षक से मांगी तो वह तिलमिला गए और अपने पद का रौब पुलिसकर्मियों पर झाड़ने लगे। डाक अधीक्षक की माने तो विभाग की ओर से सोमवार को निंबाहरा गाँव मे नए आधार कार्ड बनवाने व संसोंधन कराए जाने के लिए लिए कैंप लगवाया गया है। जहां पर गांव के लोगों ने पुलिस को अवैध वसूली की सूचना दी गई कि आधार कार्ड बनाने के एवज में दो सौ से ढाई सौ रूपए अवैध लिए जा रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की मौके पर मदन ,आलम आदि ने बताया वह अपना और बच्चों का नया आधार बनवाने आए है।आलम का आरोप है की तीन बच्चों के सापेक्ष में छह सौ रूपये लिए गए। जबकि आवेदन फॉर्म के अलग से दस रुपये तो किसी से बीस रुपये वसूले गये है, जबकि विभाग की माने तो नियमतः नया आधार निःशुल्क / संसोधन के 50 और बायो मैट्रिक के 100 रूपये पड़ते हैं। मीडिया के सवालों से डाक अधीक्षक पल्ला झाड़ते हुए सारा दोष वहां उपस्थित कर्मचारियों पर रख दिया पर कार्यवाही कोई नही बड़ा सवाल।