डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कहा जाता है कि सच्चा प्यार दुर्लभ होता है। यह आसानी से नहीं मिलता। आजकल ज्यादातर जो रिलेशन बनते हैं, वे किसी न किसी स्वार्थ से जुड़े होते हैं। अगर प्यार सच्चा होगा तो पार्टनर्स के बीच कभी अलगाव नहीं हो सकता। लोग सच्चे प्यार के लिए लैला-मजनूं, शीरी-फरहाद के उदाहरण देते हैं। लेकिन कहानियों और रियल लाइफ में काफी फर्क होता है।
ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि उनका पार्टनर उनसे सच्चा प्यार करता है या नहीं। कई बार उन्हें पार्टनर के बिहेवियर को लेकर शक भी होता है। क्योकि आजकल ज्यादातर रिश्ते किसी न किसी मकसद से ही बनते हैं, भले ही वह मकसद शारीरिक सुख पाना ही क्यों न हो। ऐसे रिश्तों में एक समय के बाद बोरियत आ ही जाती है और फिर ये बोझ बन जाते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जो अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं। जानें सच्चे प्यार के कुछ संकेत।
1. पार्टनर के लिए डेडिकेशन
सच्चे प्यार में पार्टनर के लिए पूरी तरह डेडिकेशन यानी समर्पण की भावना होती है। जो लोग सच्चा प्यार करते हैं, वे अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सच तो यह है कि पार्टनर की खुशी में ही उनकी खुशी शामिल होती है।