जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

 

संवाददाता आशीष गुप्ता 
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद (हरदोई) / जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश पाठक ने फीता काटकर किया। जिसमे 200 मरीजो का नेत्र प्रशिक्षण किया गया जिसमे से 80 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किये । उन सभी को शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर ले जायेगा । ऑपरेशन के बाद पुनः शाहाबाद छोड़ दिया जाएगा। संकटा देवी मन्दिर पुजारी दिनेश कुमार सैनी ,परमजीत सैनी ,पप्पू सैनी,देवीसरन ने माँ संकटा देवी प्राँगण में जय भोले सेवा समिति को वृद्धा आश्रम के लिए जमीन दी ।

सभी पदाधिकारियों ने पुजारी का आभार व्यक्त किया। पाठक ने कहा समिति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। अध्यक्ष बीरेन्द्र राठौर ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नही है। शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम डॉ शरद पाण्डेय, रजनी कुमार , शबीना , कोमल , शशांक शुक्ला। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष बीरेन्द्र राठौर ,लकी ख़ाँन प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रवक्ता / रामसिंह राठौर , मदन सिंह राठौर प्रदेश अध्यक्ष ,सदफ़ खाँ ,मो उमर , रियाज ख़ाँ , मयंक राजपूत कल्पना , महिमा यादव , दीक्षा , शोभा अवस्थी , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव पूजन राठौर अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।