तीन दिवसीय रोजा उर्स का हुआ संपन्न
Oct 29, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- बिलग्राम स्थित विश्व प्रसिद्ध खानकाह वाहिदीया का कुल शरीफ हुआ मुकम्मल
:- फिजूल खर्ची से बचो अपने बच्चों को दीनी तालीम पढ़ाओ
बिलग्राम हरदोई : पीर ए तरीक़त रहबरे राहे शरीयत हज़रत सुहैल मियां व रिजवान मियां की ज़ेरे सरपरस्ती में तीन दिवसीय कार्यक्रम बिलग्राम नगर के मोहल्ला सुल्हाड़ा की बड़ी मस्जिद के स्थित गिराउंड में आयोजित किया गया दूसरे दिन बुधवार की शाम को 4 बजे चादरपोशी का कार्यक्रम हुआ।जिसमें मुख्य रूप से हजरत ताहिर मियां व रिजवान मिया की सरपरस्ती में बड़ी मस्जिद में ही सैय्यद मीर अब्दुल वाहिद की दरगाह पर चादरपोशी की।जिसमें बड़ी संख्या में उनके साथ उनके अनुयायी शामिल हुए।बाद नमाज़े ईशा महफ़िल ए मीलाद सजाई गई।
जिसमें देश के कई राज्यों से आए हुए ओलेमा व शोहरा ए कराम तशरीफ़ लाये।जिन्होंने लोगों को हिदायत की बातें बताई और उन्हें अमल में लाने की जरूरत पर बल दिया।कुरान ए पाक की तिलावत से जलसा की शुरुआत नातिया मुशायरा से हुआ जिसमें देश भर के शोरा इकराम ने दूसरे दिन तीन रोज उर्से वाहिदी जिसमें देश भर के शोरा इकराम ने उर्स में तकरीर करने वाले मौलाना हनीफुल क़ादरी।
मौलाना इरफान उल हक क़ादरी ,मौलाना इसरार फ़ैज़ी वाहिदी , मौलाना हनीफ बरकाती कानपुरी ,
उर्स में नात पढ़ने वाले असद इक़बाल कलकतव्वी सैफ रज़ा कानपुरी मोहम्मद अली फ़ैज़ी वाहिदी जावेद सिद्दीकी तुफैल शम्शी इज़हार शाहजहांपुरी सहित आदि लोगो ने कलाम पढ़े मनकबत से महफिल में समा पैदा कर दिया। जलसे में दूर दराज से आये मेहमानों के लिए लंगर खाने का भी इन्तिजाम किया गया था दूर दूर से लोगों ने शिरकत की सभी लोग सम्मिलित होकर नात व मनकबत से महफिल में समा पैदा कर दिया अगली शाब ताक़रीरि के प्रोग्राम में मुल्क भर के उलमा ए इकराम ने लोगों को अमन व शांति से जीवन यापन कर स्वतंत्रता बनाएं रखने का पैगाम दिया वही दरगाह के नए सज्जादा हजरत सैयद सोहेल मियां ने लोगों में भाईचारा व साहिब उसके नक्शे कदम पर चलने का पैगाम जारी किया साथ ही आज के दिन में 1:40 पर साहिब आई मजार के कुल शरीफ का ऐलान जारी किया इस मौके पर हजारों की तादाद में कुल शरीफ में शामिल हुए व जियारत की उसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गयाऔर उर्स में सज्जादानशीन सैय्यद उवैस मुस्तफ़ा वास्ती क़ादरी बिलग्रामी मौजूद रहे।