ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ों पर चला दिनदहाड़े आरा
Nov 10, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- ग्राम प्रधान ने हरे पेड़ ठेकेदार के हाथों मोटी रकम लेकर बेच डाला
हरदोई / बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा महरी के मजरा विबियापुर में दाने बाबा मंदिर परिसर के पड़ोस में पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर खड़े दर्जनों बबूल के पेड़ का सौदा ग्राम प्रधान ने कर दिया राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की बिना जानकारी में ठेकेदार के द्वारा दिनदहाड़े अवैध कटान जारी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने कटान रुक वाते हुए लकड़ी संभ्रांत व्यक्तियों के सुपुर्दगी में दी गई।
बताते चलें कि तहसील संडीला के विकासखंड कछौना तथा सामाजिक वानिकी वन विभाग कछौना के तहत महरी ग्राम सभा में पेयजल की टंकी उक्त ग्राम समाज की भूमि पर प्रस्तावित है तथा उसी ग्राम समाज की भूमि पर हरे दर्जनों बबूल के पेड़ खड़े हुए हैं लेखपाल ने बताया कि नियमानुसार वन विभाग के द्वारा इन वृक्षों का मूल्यांकन होने के पश्चात इसकी नीलामी होगी जिसके बाद इन पेड़ों का कटान होगा परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा बगैर किसी विभाग को सूचना दिए खड़े बबूल के पेड़ों का सौदा समसपुर निवासी ठेकेदार के हाथों मोटी रकम में कर दिया जिसका कटान शुरू हो गया ।
सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अनिल शुक्ला पहुंचे तथा लेखपाल के द्वारा चौकी प्रभारी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद डायल 112 का उन्होंने सहारा लिया और मौके पर पुलिस पहुंची लकड़ी काट रहे लकड़ कट्टे मौके से भाग गए ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को मौके पर बुलाया गया लेकिन मौके पर ग्राम प्रधान नहीं आए जिसके बाद लेखपाल के द्वारा गांव के शिशुपाल व छत्रपाल के सुपुर्दगी में कटे हुए पेड़ों की लकड़ी की गई लेखपाल ने बताया कि यह लकड़ी अग्रिम कार्रवाई तक इन दोनों संभ्रांत व्यक्तियों के सुपुर्दगी में रहेगी तथा कटान की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।