किसानों की हत्यारी सरकार जनता बदलने को तैयार
Nov 11, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- ऑक्सीजन न दे पाने वाली बीजेपी का डेथ प्रमाणपत्र बना चुकी है जनता
हरदोई : बीजेपी कितनी जालिम है, इसका खुलासा लखीमपुर कांड में हो चुका है। फायरिंग मंत्री के बेटे के असलहों से ही हुआ था। इसकी बैलेस्टिक जांच भी आ चुकी है। लखीमपुर में शांति पूर्वक किसान विरोध तो ही दर्ज करा रहे थे। बीजेपी नेता मंत्री पुत्र ने गाड़ियों के टायरों तले रौंद दिया। जिनमें एक पत्रकार सहित आठ किसानों की मौत हो गई थी, दर्जनों घायल हुए थे। इस घटना को लेकर समूचे देश सहित पूरे विश्व में कड़ी निंदा व बीजेपी की थू-थू हुई। ये निरकुंश तानाशाह सरकार भारत देश के लोकतंत्र को कुचल रही है। वहीं महंगाई , भूखमरी , बेरोजगारी से चहुँओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
उक्त बातें बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कही। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर, समाज में जहर फैलाकर सरकार में आई। अब इनके झूठ व मक्कारी से पाप का खड़ा भर गया है। जिसका अंत निश्चित है। क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नही होती। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल पूर्व में सपा के किए विकास कार्यो को अपना बताने व दोबारा से उनका फीता काटने का ही काम किया है। जो जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक वादा नही निभाया जबकि सपा ने वादों से अधिक का विकास कार्य करके दिखाया। बीजेपी के लोगों ने काला धन लाने सभी को 15 लाख देने, रोजगार देने का झूठा सपना दिखाया।
लेकिन जनता को देने के सिवाय उससे सबकुछ छीनने का ही काम किया। इन लोगों ने जनता को बस दिया तो सिर्फ बेरोजगारी, भूखमरी, हजारों किलोमीटर परिवार समेत पैदल दौड़ाना, अंतिम संस्कार के लिए दर-दर लकड़ियों के लिए भटकाने का ही काम इस बीजेपी सरकार ने किया। जिसका जवाब देने का अब सही समय आ गया। लोग गिन-गिनकर इनके कारनामों का बदला लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश की आंधी इस लोकतंत्र की दुश्मन बीजेपी सरकार का चिन्ह तक मिटा देगी। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑक्सीजन न देकर बीजेपी ने तमाम जान लेने का पाप किया। जनता अब इसके बदले बीजेपी का डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर अपने पास रख चुकी है।
वहीं युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के पूर्व में किये गए विकास कामों का नाम बदलकर जनता से केवल धोखा किया है। अब जनता जवाब देते हुए सरकार का नाम बदलने के मूड में है। जनता बीजेपी हटाकर सपा व मुख्यमंत्री का नाम अखिलेश यादव कर देगी। इतना ही नही आज किसान रात -रात खेतों की रखवाली करता है, लेकिन उसकी मुनासिब कीमत उन्हें नही मिल पाती। जबकि डीजल,पेट्रोल, उर्वरक की कीमत आसमान छू रही है,जनता बेहाल है।
इसके पहले पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व विधायक बाबू खां, एमएलसी मिसबाहुद्दीन, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह वीरू व सभी आवदेक व जिला कमेटी के पदाधिकारी, समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश में अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा सरकार बनाने के दादा के गूढ़ मन्त्र दिए गए और जीत का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू वर्मा, जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह बिरे, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शिवमूर्ति सिंह राना,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, अभय प्रताप सिंह गोलू, धनपाल सिंह यादव, शेखर व बब्लू यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।