रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
शाहाबाद। आज बी एन डिग्री कालेज में एस पी विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पुलिस उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह व उनके हमराही सिपाहियों की मौजूदगी में डी एल एड के प्रशिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वितरित किये गए। 01 मई से इन छात्रों की परीक्षा स्वामी राम कृष्ण परमहंस विद्यालय ,मालिहामऊ,हरदोई होगी। सत्रह सत्रह हज़ार की अवैध उगाही से त्रस्त अभिभावकों ,छात्रों,समाजसेवियों के प्रतिनिधि मंडल ने एस पी विपिन कुमार मिश्रा को रविवार 29 अप्रैल को ज्ञापन देकर बी एन कालेज के प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र वितरण के नाम पर की जा रही 17 – 17 हज़ार रुपये की अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी।
जिस पर एस पी विपिन कुमार मिश्रा ने सभी ज्ञापन दाताओं को आश्वस्त किया था कि कोतवाली शाहाबाद पुलिस की निगरानी में बिना किसी सुविधा शुल्क दिए ,प्रवेश पत्र बंटवाए जाएंगे।एस पी के इस फरमान के बाद पुलिस ने प्राचार्य डॉ इरफान खां की तलाश में दविश दी,परंतु वह उपलब्ध नहीं हुए।फलस्वरूप पुलिस की निगरानी में आज 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे बिना कोई पैसा लिए प्रवेश पत्र वितरित हुए। प्राचार्य डॉ इरफान खां ने दूरभाष पर उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को आश्वासन दिया कि बिना किसी वसूली के छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र वितरित किये जायेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार 28 अप्रैल को छात्रों से 17 -17 हज़ार रुपये की वसूली को लेकर अभिभावकों व छात्रों ने रोष जताया था।तथा उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर बी एन (पीजी)कालेज के प्रबंधक व प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग की थी।एस डी एम की गाड़ी देखकर कालेज के स्टाफ मेनगेट पर ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया था।इस पर नाराज़गी जताते हुए प्रवेश पत्र बांटने वाले अब्दुल्लाह को उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए 30 अप्रैल की 11 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा अवैध उगाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। अभिभावक अम्बरीष कुमार सक्सेना, ऋषि प्रकाश शुक्ल,राज कुमार,सत्यदेव,आशीष,सत्येंद्र, समाजसेवी बसंत गुप्ता मानव,अनुराग आदि,व प्रशिक्षार्थी वासुदेव,देवार्चन मिश्रा, सचिन सूर्यांश,सचिन मिश्रा,शिखा,ऋचा सिंह,सुधा,निधि कश्यप,रातिक राठौर,पूजा मिश्रा,शबनम,तन्या मिश्रा, कामिनी,अंजू गुप्ता,प्रियंका यादव,स्मिता, पारुल,हिमांशी,मोनिका सिंह,श्रुति शुक्ला,नेहा,आदि के प्रवेश पत्र मिलने से चेहरे खिल उठे।सभी एक स्वर से एस पी विपिन मिश्रा का धन्यवाद,एवं आभार व्यक्त किया। जनता में बी एन डिग्री कालेज को लेकर तरह तरह की चर्चाओं बाजार गर्म है।