टमाटर ने अपने साथ लोगों को भी किया लाल , जम्मू में 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मार्केट में सब्जी विक्रेताओं पर कोई निगरानी नहीं होने और रोजाना 70 फीसदी कम सप्लाई की वजह से टमाटर ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पहले सप्लाई कम है और दूसरी कसर विक्रेता निकाल रहे हैं। कभी 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये पहुंच गया है।

जम्मू की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी नरवाल में टमाटर 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन रिटेल में दुकानदार इसके 100 रुपये प्रति किलो वसूल रहे हैं। कहीं-कहीं पर 80 रुपये किलो भी जरूर बिक रहा है। दुकानदार कहते हैं कि वह मंडी से ही 80 रुपये किलो लेकर आ रहे हैं। जम्मू की नरवाल मंडी में रोजाना 15 से 18 ट्रक टमाटर की मांग रहती है।

पिछले कुछ दिन से जम्मू में पांच से छह ट्रक टमाटर की आपूर्ति हो रही है। इसका असर दाम पर पड़ रहा है। कभी टमाटर मंडी में ही 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिकता था, लेकिन अब इसके दाम आसमान छू रहे हैं। अन्य सब्जियों के दाम भी मनमर्जी के वसूल जा रहे हैं। मटर रिटेल में 80 रुपये किलो, फुल गोभी 50 रुपये प्रति किलो, प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है। मंडी में सप्लाई भी कम आ रही है। पहले रोज के 15 से 18 ट्रक टमाटर आता था, जो अब छह से आठ तक आ रहे हैं। बाकी मंडी में टमाटर 55 से 60 रुपये ही प्रति किलो बिक रहा है। रिटेल में इतना महंगा क्यों बिक रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।