अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ 03 अभियुक्त गिरफ्तार ,
Nov 30, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 30.11.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराध को ही अपनी आय का स्रोत मान कर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 29.11.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना सकरन एवम् आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों 1. अनिल पुत्र स्व0 पाचू 2.सुभानी पुत्र स्व0 खालिक निवासीगण ग्राम सेमरा थाना रामपुरकलां 3.रामनरेश पुत्र शिवसागर निवासी दुगाना थाना सकरन को कस्बा सकरन स्थित दिनेश गुप्ता के अर्द्धनिर्मित मकान से अवैध शराब का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है तथा सोनू पुत्र अज्ञात निवासी हुसैनगंज थाना कोतवाली नगर मौके से भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद 20-20 लीटर प्लास्टिक की पिपिया मे करीब 40 लीटर स्प्रिट, 02 लीटर पेप्सी की बोतल में करीब 1.5 लीटर कैरेमल युक्त एल्कोहल, एक प्लास्टिक की डिब्बे में करीब 2 किलो यूरिया, 01 प्लास्टिक की बोतल मे करीब 0.5 लीटर कैरेमल, क्यू आर कोड टैग 678 पीस, 02 अदद अद्धी 11 अदद पौव्वा मेक्डावेल की पुरानी बोतल भरी अपमिश्रित शराब, 07 अदद पौव्वा इम्पीरीयल ब्लू की पुरानी बोतल भरी अपमिश्रित शराब, 02 अदद अद्धी 05 अदद पौव्वा रायल स्टैग की पुरानी बोतल भरी अपमिश्रित शराब, 41 अदद अद्धी 86 अदद पौव्वा मेक्डावेल की पुरानी बोतल खाली, 41 अदद अद्धी 129 अदद पौव्वा इम्पीरीयल ब्लू की पुरानी बोतल खाली, 34 अदद अद्धी 61 अदद पौव्वा रायल स्टैग की पुरानी बोतल खाली व 779 अदद मेक्डावेल, 198 अदद रायल स्टैग, 249 अदद इम्पीरीयल ब्लू के नए ढक्कन व कवर, एक प्लास्टिक की बोरी मे पुराने ढक्कन व कवर व 1-1 अदद अद्धी व पौव्वा मेक्डावेल, इम्पीरीयल ब्लू, रायल स्टैग असली शराब व एक अदद मोटर साईकिल UP34BJ9194 HERO SPLENDAR PLUS काली व आबकारी टीम द्वारा सैम्पल हेतु ली गयी शराब की बोतले व 15774 रूपये बरामद हुआ है।