मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद दबंग कर रहे है जमीन पर निर्माण कार्य
Dec 02, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- बिलग्राम के मोहल्ला खत्राना निवासी कमलेश कुमार ने थाने से लेकर उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
:- नगर पालिका की साथ गांठ से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
बिलग्राम हरदोई में एक कस्बे में जमीन का मुकदमा न्यायालाय में विचाराधीन है उसके बावजूद भी दबंगों ने उस पर निर्माण कार्य करा रहे हैं प्रार्थी कमलेश द्वारा निर्माण कार्य को आने के लिए मौके पर गया दबंगों ने गाली गलौज हाथापाई कर मारपीट पर आमादा हो गए संदेश द्वारा थाना कोतवाली बिलग्राम में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया है कि प्रार्थी विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि रियासत हुसैन पुत्र नासिर हुसैन मौला खतरा ना तहसील व थाना बिलग्राम ने मोहल्ला ऊंची मारी सैयदवाड़ा की भूमि पर मकान बनाने हेतु आवास योजना के तहत अनुदान लिया है।
इस संबंध में मुझे यह सूचित करना है कि जिस जगह पर अनुदान की धनराशि का इस्तेमाल किया जा रहा है वह विवादित भूमि है तथा न्यायालय में सिविल जज सी डी पूर्वी हरदोई के यहां बाबूराम बनाम रियासत हुसैन के नाम से चल रहा है मेरे पिता बाबूराम का स्वर्गवास हो गया है उस मुकदमे की पैरवी में कमलेश पुत्र बाबूराम कर रहा हूं इसीलिए विपक्षी रियासत हुसैन के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर में यह भी बताया है कि विपक्षी रियासत हुसैन पुत्र नासिर हुसैन निवासी मोहल्ला खतराना कस्बा व थाना बिलग्राम जिला हरदोई ने अनाधिकृत तरीके से नगर पालिका से सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विवादित भूमि पर स्वीकृत कराया है।
उसी जांच करा कर स्वीकृत धन वापस लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश पारित करने की कृपा की जाए प्रार्थी कमरे द्वारा बताया गया है कि डूडा कार्यालय हरदोई उप जिलाधिकारी बिलग्राम नगर पालिका परिषद बिलग्राम थाना कोतवाली बिलग्राम व पुलिस अधीक्षक हरदोई को ट्विटर के माध्यम से मामले को अवगत कराया है नगर पालिका की मनमानी गरीबो की पड़ रही है भारी नगर पालिका की साथ गांठ से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी उक्त जमीन पर कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया ऐसे अधिकारी की भूमिका की जांच की मांग की है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसे नगर में कई मामले है जो गरीबो को नही बल्कि पक्के मकान व विवादित भूमि पर प्रधान मंत्री आवास योजना की स्वीकृत हो जाती है।