संकुल बहर के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद सम्पन्न
Dec 04, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
टड़ियावां हरदोई – ब्लॉक टडियावां की न्याय पंचायत बहर में आज न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की कबड्डी में कण्डहौना प्रथम, चैनुपुरवा द्वितीय,खो-खो में भी कण्डहौना प्रथम,चैनुपुरवा द्वितीय स्थान पर रहा।जूनियर स्तर बालक वर्ग की कबड्डी में कण्डहौना प्रथम,बहर द्वितीय, खो-खो में भी कण्डहौना प्रथम व बहर द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर बालक दौड़ 50 मीटर में शिवा प्रा.वि. रामनगर प्रथम , प्रभांशु प्रा.वि. हरीपुर ग्रंट द्वितीय , 100 मीटर दौड़ में आदर्श प्रा.वि. रंजीतपुरवा प्रथम , शिवम प्रा. वि.रामनगर द्वितीय एवं 200 मीटर दौड़ में सचिन संवि. वि. कण्डहौना प्रथम,नितिन प्रा.वि. मुरलीगंज द्वितीय स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर बालिका दौड़ 50 मीटर में फूलजा प्रा. वि. कंजड़नपुरवा प्रथम,अर्चिशा प्रा.वि. रामनगर द्वितीय एवं 100 मीटर में कामिनी सं. वि. कण्डहौना प्रथम,चांदनी प्रा.वि. कंजड़नपुरवा द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका स्तर 200 मीटर दौड़ में आरती संवि. वि. कण्डहौना प्रथम , रुपाली उ.प्रा.वि. बहर द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ टडियावां अनन्त राम पाण्डेय व समस्त शिक्षक संकुलों अखिलेश गुप्ता ,अभिषेक मिश्र , सिद्धार्थ पाण्डेय , अजीत सिंह द्वारा बच्चों को शील्ड व मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष अनन्त राम पाण्डेय ने विश्वास जताया कि यह बच्चे राज्य स्तर तक पहुंच कर संकुल बहर का नाम अवश्य रोशन करेंगे।न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के नोडल एआरपी अभिषेक कुमार मिश्र ने सभी विजयी बच्चों को बधाई देते हुए ब्लॉक से लेकर जिला फिर मंडल व राज्य स्तर तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सभी बच्चों को जीत व हार की परवाह न करते हुए खेल भावना को बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया एवं हर एक स्तर पर पूर्ण सहयोग के लिए भी भरोसा दिलाया।सभी खेलों के आयोजन में ब्लॉक पी टी आई राजीव शुक्ला , खेल अनुदेशक आकाश अस्थाना व ब्लॉक स्काउट मास्टर विपिन त्रिपाठी (हिमालय वुड बैच प्राप्त) का पूर्ण सहयोग रहा। सभी प्रमुख खेलों का आयोजन निर्धारित समयावधि में ही सुनियोजित तरीके से इन लोगों के द्वारा पूर्ण करा लिया गया। उ.प्रा. वि.बहर की इंचार्ज अध्यापक किरण मिश्रा को भी उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आज के क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से शशांक शेखर वर्मा ,कमलाकांत , संगीता राठौर ,सीमा , पूनम कश्यप ,रीतू रानी ,सरोज मिश्र , सरिता अवस्थी का भी विशेष सहयोग रहा। अब आगामी 6 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।