एके फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न
Dec 13, 2021
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई। शाहाबाद / एके फाउंडेशन ट्रस्ट शाहाबाद द्धारा निःशुल्क् आई कैम्प का शुभारम्भ प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद सुरेश कुमार मिश्रा ने किया। सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर में सीतापुर से आये डाक्टरों की टीम ने दो सौ से अधिक मरीजो की आंखो की जांच की। जिसमें से 80 मरीज मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चयनित किये गये। व्यवस्थापक डा शाहिद अली ने बताया कि इन मरीजो को आपरेशन के लिए निःशुल्क बस द्वारा शाहबाद से ले जाया जाएगा और सीतापुर में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करने के बाद उनको शाहाबाद में बस द्वारा छोड़ा जाएगा यहां मुख्य अतिथि के रूप में आये कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गरीबो की आंखो में रोशनी वापस लाना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यो से आत्म संतुष्टि के साथ-साथ खुशी मिलती है। कहा कि यदि मानव जीवन खुशी मिलती है। कहा कि यदि मानव जीवन मिला है तो उसे परमार्थ में लगाना चाहिए। हमेशा दूसरों के लिए जीना ही जिन्दगी का उददेश्य होना चाहिए।
एके फाउंडेशन के चेयरमैन अवधेश कुमार ने कहा कि वह ऐसे कार्यो को बढ़ावा दे रहे है। आगे भी वह गरीबों के लिए कुछ न कुछ कार्य ऐसे करेंगे जिससे गरीबों को राहत मिल सके। प्रभारी निरीक्षक द्वारा द्धारा डाक्टरों की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक डॉ शाहिद अली ने आए हुए सीतापुर के डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद अदा। किया इस दौरान डा वलीम खॉ , डा आसिफ , डॉ आशीष कुमार निर्मल वर्मा हरदेश राजपूत आलोक वर्मा कृति सहजवानी , डा अवनीश , शबाना शमशाद , नीलम मिश्रा तेज प्रकाश हकीम जी डॉ अवनीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।