प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस टकराई, आधा दर्जन भाजपा समर्थक घायल
Dec 21, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में एक कार्यकर्ता की हुई मौत
शाहाबाद / हरदोई में बीती दिनांक 19/12/21 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली जनपद शाहजहांपुर में प्रस्तावित थी जिसमें कई जिलों के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के वाहनों से एवं बस के माध्यम से शाहजहांपुर कार्यक्रम में जा रहे थे जिसमें आज हरदोई जनपद के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत हरियाली बाजार केप्र पास भाजपा कार्यकर्ताओं कि बस खड़ी थी।
वही पीछे से भाजपा कार्यकर्ताओं की दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मारी जिससे आगे का हिस्सा बस का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वहीं भारतीय जनता पार्टी के सात युवक समेत एक वृद्ध भी घायल हुआ सूचना पर पहुंचे कोतवाल शाहाबाद एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेजा जहां पर घायलों की स्थित को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर किया गया जिसमें बिलग्राम थाना क्षेत्र के राघवपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता रूप राम राजपूत निवासी मक्कू पुरवा कटरी परसोला का निधन हो गया सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जिसने भी एक घटना सुनी किस शाहाबाद में दो बसों का आपस में भिड़ंत होने से कई कार्यकर्ता घायल होने की खबर आपकी तरह फैली हर कोई अपने अपने लोगों से फोन पर सूचना ले रहा था इस सूचना से पार्टी के पदाधिकारियों में खलबली मच गई वही मौके पर पीछे से आ रहे सवाजपुर से भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू एवं मल्लावां क्षेत्र विधायक आशीष सिंह आशु पहुंच गए और उनका कुशल से पूछा प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए जनपद के कोने कोने में हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात थी कहीं पर भी रोड पर जाम न लगे फिर भी यह हादसा हो गया।