पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक होना जरूरी है … नेहा खरे

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ “प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” के तत्वाधान में पर्यावरण संकल्प दिवस मनाया जिसमे स्टेलर ऐकेडमी स्कूल के बच्चों द्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए कई आकर्षक सामान बनाए और कैसे फालतू सामान को उपयोगी सामान में बदल सकते हैं इसकी जानकारी दी जिसकी सभी ने सराहना की कार्यक्रम का शुभारंभ प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बड़े बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहा नीरज खरे ने कहा कि हम सभी को हर त्यौहार मिलजुल कर मनाना चाहिए जिससे आपस में एकता और सौहार्द की भावना पनपती है बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक कलाकारी है वास्तव में काबिले तारीफ है इन बच्चों को सही मंच और सही दशा मिल जाए तो बच्चे जरूर अपना और अपने माता पिता का नाम देश में रोशन करेंगे नेहा ने बच्चों को पर्यावरण संकल्प दिवस पर जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर के आस-पास साफ सफाई के साथ-साथ पेड़ पौधे लगाने चाहिए एवं उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए।

जो बड़े होकर हम लोगों को औषधियां छाया शुद्ध हवा आदि देते हैं विद्यालय के प्रबंधक एसके अवस्थी ने कहा की विद्यालय का प्रयास है यहां से निकलने वाले बच्चे जिधर भी जाएं विद्यालय और महानगर का नाम रोशन करें विद्यालय में समय-समय पर ऐसी आयोजन करने से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा में निखार आता है और इस मौके पर बच्चों सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर बच्चों ने क्लासरूम सजाकर घर में पड़े फालतू सामान से उपयोगी सामान बनाकर अपनी कलाकारी दिखाई तो बच्चो ने सामूहिक नृत्य भी किया जिसकी सभी ने तारीफ की नेहा खरे अंजली श्रीवास्तव सुषमा मैम बीना आकांक्षा सुधा खुशबू आदि उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार स्टेलर एकेडमी के प्रबंधक एसके अवस्थी ने किया।