Home राज्य उत्तरप्रदेश जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में : समाजवादी पार्टी की सयुंक्त बैठक ,
जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में : समाजवादी पार्टी की सयुंक्त बैठक ,
Jan 03, 2022
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के गठबंधन दलों की सयुंक्त बैठक संपन्न हुई बैठक में गठबंधन दलों में समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल , प्रसपा , सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी , महान दल , जनवादी सोशलिस्ट पार्टी , राष्ट्रीय क्रांति पार्टी किसान युनियन , युवा जन सभा पार्टी , पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहयोगी दलों के जिलाध्यक्षों से कहा कि जिलाध्यक्षगण सभी विधानसभाओं के अपने कार्यकर्ताओं की सूची उपलब्ध करा दे उन्होंने हरदोई में बड़ी संख्या में लाल हरी , पीली नीली टोपी झंडे दिख रहे उन्होंने कहा कि ये लाल हरे नीले पीले रंगो को देखकर बीजेपी लाल पीली हो रही है।
उन्होनें कहा कि सभी रंगो को मिलाकर जो गुलदस्ता तैयार हुआ है उसे देखकर बीजेपी परेशान है उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों के सभी नेता कार्यकर्ता मजबूती से लगकर प्रचार करें उन्होंने कहा सपा का गठबंधन बीजेपी को सत्ता से उखाड़ कर फेंक देगा समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चल रही है सपा सरकार में सभी के लिए विकास कार्य कराए गए थे उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी अपनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करें उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी जिस गाँव का है उसे उसी गाँव के बूथ पर मजबूती से कार्य करना है।
उन्होंने सरकारी अधिकारी बीजेपी सरकार के पदाधिकारी बनकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने वोटर लिस्ट आते ही अपने अपने बूथ पर जाकर चेक कर उनका वोट कटा तो नहीं है अगर वोट गलत तरह से काट दिया गया है तो उसे तुरंत बनवाने के लिए फॉर्म भरवाएं उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गो के वोट बूथ पर डलवाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया सपा सरकार में 100 बेड का महिला अस्पताल, 1090, 108,102 एंबुलेंस , महिला पेंशन , कन्या विद्याधन , साइकिल, लैपटॉप दिए गए उन्होंने ईद दीपावली में भेद करने वाले मुख्यमंत्री कोरोना काल में मरे लोगों को अंतिम संस्कार की सामग्री नहीं उपलब्ध करा सके लाशे नदी में तैरती रही।
सपा सरकार में मैट्रो चली, इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम बना, बिजली कारखाने लगे हर जिले में ट्रामा सेंटर, कृषि बाजार, कृषि महाविद्यालय बने सपा सरकार बनते ही 1 करोड़ महिलाओं को 1500 रू महिना देंगे 300 यूनिट घरेलू बिजली व सिचाई के लिए बिजली मुफ्त , 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे, पुरानी पेशन बहाल करेंगे सपा सरकार की पुरानी योजनाओं को फिर से चालू करेंगे राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को साफ कर देगा उन्होंने प्रसपा के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि हमारी विचारधारा समाजवादी है।
बीजेपी समाजवादी विचारधारा के नेताओं को एक मंच पर देखकर घबरा गई है महान दल के जिलाध्यक्ष कृष्ण मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय किया उन्होंने महान दल ने ठाना है सपा सरकार बनाना है इसलिए पिछड़े वर्ग का पूरा समाज समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगा , सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह अर्कवंशी ने कहा कि पूर्वांचल में गठबंधन की ताकत के सामने बीजेपी की चूलें हिल गई है बीजेपी की हार तय है, जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष राम प्रताप ने कहा कि हमारे गठबंधन, दलित पिछड़े, गरीबों के हक की लडाई लड़ रहा है सभी एकजुट होकर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, युवा जन सभा के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा बीजेपी सरकार में जाति आधारित भेदभाव किया गया सबसे ज्यादा पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों ब्राम्हणों के साथ अन्याय हुआ बीजेपी को खत्म कर सपा सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।
पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा कि जनता का इंकलाब होगा 2022 में बदलाव होगा , राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सवेंद्र राजपूत ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता खुद लड़ रही है भारतीय किसान युनियन की जिला महासचिव चमेली देवी ने कहा पूरे प्रदेश का किसान बीजेपी सरकार द्वारा किए अत्याचारों व 750 किसानों की शहादत को भूलेगा नहीं किसानों ने संकल्प लिया है बीजेपी को हटाना है सपा सरकार बनाना है इसलिए बीजेपी की हार तय है बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी , प्रह्लाद मिश्रा , पूर्व अध्यक्ष पदमराग सिंह यादव पम्मू , जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू , जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव, जिला मीडिया प्रभारी अलंकार सिंह एडवोकेट, डॉ अरुण मौर्य ,नगर अध्यक्ष रियासत खां , रामबली वर्मा , आर पी यादव , अजीम हैदर , अकिल अंसारी , गीता सिंह , रेखा सिंह , सुनीता मित्रा , सुमन राव , घनश्याम सिंह , अहमर खां , रामलली वर्मा , सी पी सिंह यादव, रमेश कश्यप, कपिल सिंह, अनमोल गुप्ता मोनू , अभय प्रताप सिंह गोलू ,फैजान अहमद , नीरज अवस्थी , विशाल अर्कवंशी , सतेंद्र यादव सत्या , आलोक वर्मा , आर एन सिंह , कृष्ण पाल गुड्डू राठौर , रजनीश यादव , सहित गठबंधन दलों के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।