Home राज्य उत्तरप्रदेश प्लॉटों पर हो रहे अवैध कब्जे व पीडब्ल्यूडी की जमीन भी हुई कब्जा : अधिकारी बैठे मौन,
प्लॉटों पर हो रहे अवैध कब्जे व पीडब्ल्यूडी की जमीन भी हुई कब्जा : अधिकारी बैठे मौन,
Jan 04, 2022
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
मामला सीतापुर के नैपालापुर का है पीड़ित रईस अहमद खान पुत्र शरीफ अहमद निवासी सादिकपुरवा निकट मछली मंडी रम्पा टॉकीज सीतापुर जिनका एक प्लाट भूखंड संख्या1066 के भाग पर प्लाट नंबर 54 वर्ग फीट 678.125 है जो कि सीतापुर से लहरपुर मार्ग पर स्थित है जिनके पड़ोस में ही अरविंद कुमार का प्लाट है चिंता प्लाट नंबर 53 है इनका 940 वर्ग फीट है अरविंद कुमार ने रईस अहमद खान के प्लाट में लगभग 4 फीट अपनी बाउंड्री वाल खिंचवा कर कब्जा कर लिया है।
पीड़ित रईस खान के द्वारा थाना दिवस में 13/11/2021 को अवैध कब्जे से संबंधित कोतवाली देहात मे दी थी प्रार्थना पत्र में पीड़ित की कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह 27/11/2021 को नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया इसी के बाद कानूनगो व लेखपाल मेराज खान ने मौके पर पहुंचकर नाप-नापाई करके दोनों पक्षों को 1 हफ्ते का समय देकर बताया की अरविंद कुमार ने रईस अहमद खान के प्लाट में 4 फीट आगे बढ़ा कर कब्जा कर लिया है जिसको 1 सप्ताह के अंदर करवा कर सही से बनवाएं और रईस अहमद खान को बताया कि आपकी दो फिट दीवार सरकारी रास्ते में आ रही है जिसको आप भी तुड़वाकर सही करवाइए 1 हफ्ते का समय देकर दोनों पक्षों को लेखपाल व कानूनगो चले गए।
जिसकी लेखपाल की रिपोर्ट भी लगी हुई है व चार फीट अवैध कब्जा अरविंद कुमार ने रईस अहमद खान के प्लाट में किया है जिस की लेखपाल के द्वारा पुष्टि की हुई कॉपी पीड़ित के पास मौजूद है जिसके बाद 1 हफ्ते के अंदर रईस अहमद खान ने अपनी दीवार तुड़वाकर सही करवा ली पर अरविंद कुमार ने जो 4 फीट जमीन रईस अहमद खान के प्लाट में कब्जा किया था वह आज तक नहीं सही कराई गई है कब्जा नहीं छोड़ा गया है और पीडब्ल्यूडी की जमीन में भी अरविंद कुमार ने लगभग 7 फीट आगे बढ़ाकर कब्जा कर लिया है जिसका प्रमाण कानूनगो व लेखपाल के सामने खुद अरविंद कुमार ने अपने मुंह से कबूल किया था जिसके बाद भी कानूनगो व लेखपाल मेराज खान ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
पीड़ित ने एक बार फिर 3/12/2021 को नगर मजिस्ट्रेट को अवैध कब्जे से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया इसके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। 6/12/2021 को उप जिलाधिकारी को थाना दिवस में अवैध कब्जे से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसको उपजिलाधिकारी ने एसएचओ, राजस्व निरीक्षक,लेखपाल को कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया फिर भी जांच और कार्यवाही ठंडे बस्ते में नजर आयी।
पीड़ित ने 1712 2021 को एडीएम को अवैध कब्जे से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। 20/12/2021 को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो उपजिलाधिकारी ने एक बार फिर से राजस्व निरीक्षक व चौकी इंचार्ज नैपालापुर को जांच करके आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। चौकी इंचार्ज नैपालापुर ने पीड़ित से बोला कि उनसे दीवार तुड़वाने का फिर से आदेश करवाकर लाओ तब हम कब्ज़ा दिलाएंगे क्या पीड़ित बार-बार अधिकारियों की परिक्रमा करता रहेगा और नैपालापुर चौकी इंचार्ज विकास यादव क्या इसी तरह पीड़ित से बोलते रहेंगे।
पीड़ित द्वारा फिर से जिलाधिकारी को अवैध कब्जे की शिकायत की गई:
एक बार बताते चलें की पीड़ित रईस अहमद खान शरीर से अपंग जिसको पैरालिसिस अटैक हो चुका है वह चलने फिरने बैठने में असमर्थ है जैसे तैसे वह अपने प्लाट को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए अधिकारियों व थाना,चौकी के चक्कर लगा रहा है अधिकारीगण भी बार-बार एक अपंग बीमार व्यक्ति को परिक्रमा करवा रहे हैं आज पिछले 2 महीने से वह अधिकारियों के वहां चक्कर लगा रहा है थाना दिवस हो या सीएम पोर्टल हर जगह अपनी शिकायत कर चुका है चाहे लेखपाल व कानूनगो एसडीएम नगर मजिस्ट्रेट एडीएम कोई भी जिले का जिम्मेदार नहीं बचा है जिसके पास उसने शिकायत ना की हो उसको देखकर अधिकारीगण एक बार भी यह नहीं सोचते बार बार बीमार अपंग व्यक्ति को चक्कर लगवा रहे हैं।
जबकि अरविंद कुमार पुत्र कृपा दयाल निवासी आदर्शनगर नैपालापुर सीतापुर ने योगी सरकार की एंटी भू माफिया स्क्वायड की धज्जियां उड़ा कर रख दी है अधिकारीगण को इतना समय नहीं है लेखपाल कानूनगो के संज्ञान में मामला होते हुए भी पीडब्ल्यूडी व पीड़ित के अवैध कब्जे को खाली कराएं एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं को गैंगस्टर लगा कर जेल भेज रही है उनकी संपत्तियों को जबकि किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सीतापुर मुख्यालय पर है पीडब्लूडी की जमीन को 7 फीट आगे बढ़ा कर कब्जा कर लिया है अब देखना यह हो गया क्या पीड़ित को अब भी अधिकारीगण अपनी परिक्रमा करवाते हैं या उसको न्याय मिलता है और अरविंद कुमार से पीडब्ल्यूडी व पीड़ित की जमीन खाली होती है या नहीं।
सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर भेजा गया जबकि सच्चाई यह है अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला है। लेखपाल मेराज खान से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है वहां पर ना अपने पास की गई थी जिसमें 4 फीट अरविंद कुमार ने रईस खान के प्लाट पर कब्जा कर लिया है जिसको 1 हफ्ते का समय देकर करवाने के लिए कहा भी गया था पर अभी तक नहीं किया जिसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकता हूं रईस खान मुकदमा दर्ज करें f.i.r. करें मुकदमा जाएं मेरे बस की बात नहीं है और जब 7 फीट अरविंद कुमार ने सरकारी जमीन पर पीडब्ल्यूडी पर आगे बढ़ाकर कब्जा कर लिया है जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया वह को पीडब्ल्यूडी की जगह नहीं है।
नाही ग्राम समाज की जगह है वह कोई प्राइवेट जगह है जबकि सच्चाई यह है उस प्लाट के सामने कोई भी प्राइवेट प्लाट नहीं मौजूद है सिर्फ पीडब्ल्यूडी की रोड है नैपालापुर से लहरपुर मार्ग है पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार रोड के बाएं और दाएं लगभग 55 से 60 फीट रोड पीडब्ल्यूडी की होती है पर यहां तो माजरा ही दूसरा नजर आ रहा है पता नहीं क्यों लेखपाल साहब वहां पर बता रहे हैं कि प्राइवेट जमीन है क्या इसी तरह भू माफियाओं को संरक्षण मिलता रहेगा। अब देखना यह है कि क्या जांच कर सरकारी जमीन और पीड़ित की जमीन खाली होती है या नहीं।