लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के 33 स्टाफ Covid 19 पॉजिटिव

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मंगलवार को 33 स्टाफों की कोरोना ​​​रिपोर्ट ​पॉजिटिव आई है। इसमें 32 अस्पताल कर्मचारी और एक आपातकालीन डॉक्टर हैं। अस्पताल के सभी विभागों में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य स्टाफ और डॉक्टरों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। यह जानकारी मेदांता अस्पताल के निदेशक ने दी। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के केस तेजी से बढ़़े हैं। सोमवार को 86 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि दो मरीज दूसरी जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। जिसमें 34 लोग पॉजिटिव आए हें। रोजाना एक संक्रमित के संपर्क में आने वाले 50 से 55 लोगों की जांच कराई जा रही है। वहीं गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी अस्पताल के चार कर्मचारियों में संक्रमण का पता चला है।

यात्रा कर लौटे लोग संक्रमित:
27 यात्री जांच के दौरान कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। यह यात्री दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मुबई, गुजरात समेत दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। दो लोगों ने बाहर जाने के बाद जांच कराई। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

ऑपरेशन से पहले चार पॉजिटिव:
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन से पहले कोरोना जांच के बाद चार मरीज संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन टाल दिया गया है। वहीं, 14 लोगों ने सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर कोरोना की जांच कराई। जांच में संक्रमण का पता चला है।

229 माइक्रों कंटेनमेंट जोन:
रिपोर्ट के मुताबिक , संक्रमितों की लगातार निगरानी की जा रही है। कोविड कमांड सेंटर से मरीजों की सेहत का हाल लिया जा रहा है। टीम मरीजों को घर जाकर दवाएं दे रही है। अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में है। इस समय राजधानी में 229 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। जहां पर 200 से अधिक आरआरटी टीमें काम कर रही है।