किसानों के तीन दिन धरना स्थल पर डटे रहने के बाद : जागा प्रशासन ,
Jan 06, 2022
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– किसानों के द्वारा बांधे गये करीब 200 गौवंशों को पहुँचवाया गौशाला
गोपामऊ हरदोई – जनपद की विकासखंड हरियावाँ एवं नगर पंचायत गोपामऊ इलाके की ग्राम पंचायत बाबूपुर कचनारी क्षेत्र में पढ़ने वाले हरदोई सीतापुर बॉर्डर पर गोमती नदी पुल पर किसानों का आज बीते 3 दिन से धरना प्रदर्शन जारी था। किसानों ने प्रदेश के मुख्य सचिव के द्वारा 31 दिसंबर 2021 को दिए गए निर्देश के क्रम में गांव बाबूपुर व कचनारिया के करीब 200 आवारा पशुओं को बांधकर रखा था। भारतीय किसान यूनियन अवध के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू के नेतृत्व में सैकड़ों किसान वर्तमान पड़ रही इस भीषण ठंड में बीते 3 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
किसानों द्वारा मांगे थे कि उत्तर प्रदेश केमुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के अनुरूप 10 जनवरी से पहले ग्राम पंचायतों को आवारा गौवंशों से मुक्त कराया जाए किसानों की मांगें पूरी न होने पर आज 05 जनवरी बुधवार के दिन किसान नेता प्रदीप शुक्ला श्यामू के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हरदोई सीतापुर बॉर्डर से हटकर गोपामऊ के लालपुर मोहल्ला स्थित कान्हा गौशाला के पास पिसावां रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू किया था कान्हा गौशाला के पास रोड जाम कर धरना प्रदर्शन की खबर सुनते ही हरियावाँ ब्लाक की बी० डी० ओ०,पशु चिकित्सा अधिकारी हरियावां , नगर पंचायत गोपामऊ की ई० ओ० गोपामऊ चेयरमैन प्रतिनिधि , थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां मौके पर पहुंचे जिसके बाद किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया किसानों के द्वारा कहा गया कि पूरी मांगे ना होने तक वह इसी स्थल पर धरने पर डटे रहेंगे जिसके बाद पहुंचे हुए अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर 02 वर्ष से बंद चल रही कान्हा गौशाला को त्वरित संचालित करवाया और किसानों के द्वारा इकट्ठा किए गए 200 आवारा गौवंशों को कान्हा गौशाला में ई0 ओ0 गोपामऊ के द्वारा गौशाला में बंद कराया गया।
भारतीय किसान यूनियन अवध के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने कहा आज बीते तीन दिन से चल रहा धरना उनकी मांगे पूरी होने पर समाप्त किया जा रहा है, एवं हरदोई जिला प्रशासन से आग्रह/ अनुरोध के साथ चेतावनी दी जा रही है कि अगले 3 दिन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आवारा गौ पशुओं को गौशाला में बंद कर जनपद की ग्राम पंचायतों को मुक्त नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन अवध के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन करेंगे इसके साथ ही उन्होंने सीतापुर में आवारा गौपशुओं के बारे में बताया कि उनके धरना प्रदर्शन के बाद सीतापुर प्रशासन द्वारा गौशालाओं का नव निर्माण कराया जा रहा है अगर कल गुरुवार तक गौशाला का निर्माण कर आवारा गौपशुओं को गौशालाओं में बन्द नहीं कराया गया तो उनके द्वारा लखनऊ बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम कर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सीतापुर प्रशासन की होंगी।