Home Breaking News मैं जा रहा हूं, अब कोई भी बैठ सकता है CM की कुर्सी पर- शिवराज सिंह चौहान
मैं जा रहा हूं, अब कोई भी बैठ सकता है CM की कुर्सी पर- शिवराज सिंह चौहान
May 03, 2018
भोपाल :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसा बयान दिया है ,जिस के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया. एक कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि जिस कुर्सी पर माननीय मुख्यमंत्री लिखा है, उसपर कोई भी बैठ सकता है. बयान के बाद लोगों ने तरह तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए .हालाँकि इस के बाद शिवराज सिंह ने एक ट्वीट कर सफाई भी दी .
क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने ..
दरअसल, गुरुवार को जब भोपाल में आनंद व्याख्यान के कार्यक्रम में शिवराज बोल रहे थे .जब शिवराज सिंह जाने लगें तो उन्होंने कहा कि मैं अभी कार्यक्रम में और भी रुकना चाहता था, लेकिन मेरे चार कार्यक्रम और भी हैं. इसलिए मैं अनुमति चाहूंगा, हालांकि जिस कुर्सी पर माननीय मुख्यमंत्री लिखा है, उसपर कोई भी बैठ सकता है.
साफ़ सन्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 24 घंटे के भीतर ही दो बैठकें की. पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार पर उन्होंने साफ़ सन्देश दिया कि अब ऐसा नहीं चलेगा .टिकट सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों को ही दिया जायेगा .सभी विधायकों का सर्वे भी करा लिया गया है काम और लोकप्रियता के आधार पर ही टिकेटों का वितरण होगा.