कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कलबुर्गी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा,पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में देश के हर हिस्से से कांग्रेस उखड़ रही है | पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए देश में क्या कारण है कि देश के हर कोने से कांग्रेस पार्टी की छुट्टी हो रही है | पीएम ने कहा कि अब तो राजनीतिक पंडित भी मान रहे हैं कि जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है| ऐसे में कोई भी समझदार मतदाता जेडीएस को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेगा |
पीएम मोदी ने कहा कि कलबुर्गी को भारत का हिस्सा बनाने में सरदार पटेल का अहम योगदान रहा है| सरदार पटेल का नाम आते ही कांग्रेस के एक परिवार मुश्किल में आ जाती है| इस परिवार के लोगों ने सरदार पटेल का सबसे ज्यादा अपमान किया है| इससे पहले बेल्लारी में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है| PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो नए नोट छापे हैं, उसमें हमने थंपी के चित्र को छापा है जिससे विजयनगर साम्राज्य की गौरवता को दिखाया है|
पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरेआम ‘वंदे मातरम’ का अपमान किया है| जो वंदे मातरम का अपमान कर सकते हैं वे कुछ भी कर सकते हैं| कांग्रेस को निचा दिखाना और उन्हें भूला देना कांग्रेस की आदत है. कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और कहा कि पीएम मोदी सबूत लाएं, जबकि एक अखबार में छपा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को आतंकियों का शव ले जाने के लिए ट्रक बुलाने पड़े थे |
पीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि इस देश में कोई हमारे वीर सैनिकों को गुंडा कहने का पाप कर सकता है?’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा एजेंडा सिर्फ विकास का है, लेकिन कांग्रेस कर्नाटक में धुव्रीकरण कर रही है। एक रैली में (कांग्रेस के) वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद ने खुलेआम मुसलमानों से एक साथ कांग्रेस के लिए वोट करने को कहा |
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है| देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं| आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की, उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है |
उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल करिअप्पा का भी कांग्रेस ने अपमान किया है | सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस के एक नेता ने जवानों को गुंडा कह दिया | क्या हमारी सेना को, देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले जवानों को कभी कोई गुंडा कहने का पाप कर सकते हैं क्या, क्या कांग्रेस ने अपने नेता को निकाला क्या, जिसने जवानों का अपमान किया, जय जवान जय किसान सेना को ताकत देता है|
पीएम मोदी ने कहा कि बेल्लारी से जब मैडम सोनिया जी चुनाव लड़ी थीं, तो उन्होंने 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की बात की थी | लेकिन बाद में सारी बातें हवा-हवाएं हो गईं, जब हमारी सरकार थी तो हमने बेल्लारी के लिए 2000 करोड़ रुपए का पैकेज लागू किया था | उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार अभी तक सोई हुई थी, लेकिन चुनाव आते ही अचानक नई-नई घोषणाएं कर दी |
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो राज्य में पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा| उन्होंने कहा कि जब यहां कांग्रेस सरकार बनी तो उसके 2 साल बाद महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी, वहां पर हमने पानी की समस्या को खत्म किया| कर्नाटक सरकार को महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार से कुछ सीखना चाहिए था | उन्होंने कहा कि ये पूरा आंदोलन लोगों और सरकार ने मिलकर चलाया |